Jhalak Dikhla Jaa 10 Winner Name: झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhla Jaa 10) के फिनाले राउंड में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), फैसल शेख (Faisal Shaikh), श्रीति झा (Shriti Jha), गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) और गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) पहुंचे हैं. झलक दिखला जा 10 के टाइटल पाने के लिए यह सभी सेलेब्स आपस में भिड़ंते हुए नजर आने वाले हैं, शो के फिनाले का टेलीकास्ट 27 नवंबर पर किया जाएगा. झलक दिखला जा की इस सीजन की ट्राफी रुबीना-फैसल या गश्मीर ने नहीं बल्कि ऐसे कंटेस्टेंट ने जीत ली है, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसके हाथ आई झलक दिखला जा 10 की ट्राफी 


रिपोर्ट्स की मानें तो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhla Jaa 10 Winner Name) की ट्राफी के लिए रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik0) और फैसल शेख में कड़ी टक्कर हुई है. लेकिन दोनों में से कोई भी टाइटल अपने नाम नहीं कर सका है. जीत की बाजी वो कंटेस्टेंट मार गया है जिसका चर्चाओं में दूर-दूर तक नाम नहीं था. सस्पेंस खत्म करते हुए आपको विनर का नाम बता ही देते हैं, गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha Jhalak Dikhla Jaa) ने इस सीजन की ट्राफी अपने नाम कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले गश्मीर महाजनी का नाम विनर्स लिस्ट में था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गश्मीर के बाद रुबीना या फैसल की जीत को लेकर चर्चा थी. 



रुबीना और फैसल की हार से भड़के नेटीजन्स 


रिपोर्ट्स के मुताबिक रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और फैसल के फैंस खूब भड़के हुए हैं, वह सोशल मीडिया पर अपनी खुन्नस निकाल रहे हैं. नेटीजन्स का कहना है कि यह शो नॉन डांसर के लिए है, वहीं गुंजन तो पहले से डांसर हैं तो वह क्वालिफाई भी नहीं कर सकती हैं. 


इस एक्ट्रेस ने कंफर्म किया 


रुबीना दिलैक की हार को लेकर निक्की तंबोली ने भी कंफर्म कर दिया है. निक्की तंबोली ने हाल ही में रुबीना दिलैक की एक तस्वीर पोस्ट करके लिखा है, मेरे सबसे फेवरेट कंस्टेस्टेंट रुबीना दिलैक औऱ सनम जौहर हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindiअब किसी और की जरूरत नहीं