`तूने उसे पप्पी दी क्या...` 11 साल बड़े करणवीर मेहरा के साथ बाथरुम में बंद हुईं हसीना, श्रुतिका-शिल्पा ने दागे सवाल
बिग बॉस 18 में एक बार फिर बाथरूम में लड़का-लड़की के बंद होने की चर्चा तेज हो गई है. ये कोई और नहीं बल्कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग हैं. चलिए बताते हैं आखिर चुम ने इस बारे में क्या कहा.
बिग बॉस 18 में जहां खूब झगड़े भी हुए दो लोगों की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. जो आए दिन अपनी केमिस्ट्री के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि चुम और करणवीर मेहरा हैं जिनकी दोस्ती और तकरार सब ट्विटर पर छाया रहता है. हाल में ही दोनों बाथरूम में जब बंद हो गए तो तरह तरह के सवाल होने लगे. तब तो शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका ने भी चुम पर सवाल दागे. तब हसीना ने सब बताया कि आखिर क्या हुआ था.
हुआ ये कि चुम दरांग और करणवीर मेहरा बाथरूम में जाते हैं. दोनों सफाई से जुड़ी बातें कर रहे होते हैं. फिर कुछ मिनट के लिए दरवाजा बंद कर लेते हैं. जब दोनों को यूं सब बंद देखते हैं तो हक्का बक्का रह जाते हैं.
बाथरूम में बंद हुए करण-चुम
चुम बाथरूम में जाकर करणवीर से पूछती हैं कि क्या एग्जॉस्ट फैन बंद है क्या. तो करण कहते हैं कि पता नहीं. फिर दोनों सफाई को लेकर बात करते हैं. फिर जब चुम लौटती हैं तो वह इस बारे में शिल्पा और श्रुतिका को बताती हैं. तब श्रुतिका बोलती हैं कि तुम दोनों बाथ रूम में गए थे. तो वह बताती हैं कि सफाई के लिए.
श्रुतिका ने खींची चुम की टांग
फिर हंसी मजाक में शिल्पा और श्रुतिका चुम की टांग खींचने लगते हैं. श्रुतिका तो चुम से ये भी कहती हैं कि आज उसका बर्थडे है तुने उसे पप्पी दिया न. फिर चुम भी हंसी-हंसी में हां कह देती हैं.
1 घंटा 58 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, जो बॉलीवुड को कर देती है फेल, IMDb पर मिली है 8.1 की रेटिंग
तलाकशुदा हैं करणवीर मेहरा
मालूम हो, करणवीर मेरा 46 साल के हैं. उनका दो बार तलाक भी हो चुका है तो वहीं चुम अभी 35 साल की हैं. करण तो शो में चुम से अपनी फीलिंग का इजहार भी कर चुके हैं. लेकिन चुम ने कहा है कि वह शो के बाहर जाकर इतना बड़ा फैसला लेंगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.