Kaun Banega Crorepati: रियलिटी क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14'के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत हुई रोल ओवर कंटेस्टेंट कोमल गुप्ता से. शो में कोमल ने बताया कि वो वेट लिफ्टिंग करती हैं और उस समय केवल 11 साल की थीं, जब पहली बार अखाड़े में गई थीं. उन्होंने अपने पिता को अपनी प्रेरणा बताया. कोमल ने बताया कि उनके पिता ही उन्हें अखाड़े में लेकर गए थे और अब वो इसमें माहिर हो चुकी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने स्टेट और नेशनल लेवल पर मेडल भी जीते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्विट किया गेम


हॉट सीट पर पहुंचीं कोमल ने शो में 50 लाख रुपये जीते लेकिन वो 75 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं. जानें क्या था सवाल और क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब?


ये था सवाल 


75 लाख रुपए के लिए कोमल गुप्ता के लिए सवाल था- 1973 में अराबेला और अनीटा नाम के दो जीव, अंतरिक्ष में क्या करने वाले पहले जीव बनें? इसके ऑप्शन थे- A. घोंसला बनाना B. एक जाल बुनना C. पंखों के जरिए उड़ना D. जन्म देना


नहीं बची थी कोई लाइफलाइन 


कोमल इस सवाल का जवाब नहीं जानती थीं और ना ही उनके पास कोई लाइफलाइन बाकि थी. इसके चलते उन्होंने रिस्क ना लेते हुए शो क्विट करने का फैसला किया. इस सवाल का सही जवाब है B. एक जाल बुनना.



ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर