Bigg Boss 14: Mouni Roy ने घरवालों को गोल-गोल घुमाया, पेट पड़कर हंसने लगे Salman Khan
बिग बॉस 14` (Bigg Boss 14) के घर में आज सलमान खान के साथ देने के लिए आ रही हैं टीवी की नागिन मौनी रॉय... जो कि आज घर में अपने हुस्न की बिजलियां गिराने वाली हैं.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में आज सलमान खान का साथ देने आ रही हैं टीवी की नागिन मौनी रॉय... जो कि आज घर में अपने हुस्न की बिजलियां गिराने वाली हैं. इस बात का सबूत 'बिग बॉस 14' का लेटेस्ट प्रोमो है. घर में आज सलमान खान सभी घरवालों के साथ खूब मस्ती करने वाले हैं.
कैटरीना की तरह मौनी ने लगाए ठुमके
'बिग बॉस 14' के लेटेस्ट प्रोमो में मौनी रॉय (Mouni Roy), कैटरीना कैफ बनकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वहीं सलमान खान (Salman Khan) भी मौनी रॉय के साथ ताल से ताल मिला रहे हैं. सलमान खान से मुलाकात करने के बाद मौनी 'बिग बॉस 14' के सदस्यों की हालत खराब करने वाली हैं. मौनी रॉय और 'बिग बॉस 14' के सदस्यों को एक खतरनाक टास्क देने वाली हैं.
हंसी पर काबू नहीं कर पाए सलमान
घरवालों की ऐसी हरकत देखकर सलमान खान और मौनी रॉय दोनों ही अपनी हंसी पर काबू नहीं कर सके. प्रोमो में सलमान खान अपना पेट पड़कर हंसते नजर आ रहे हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के मंच पर मौनी रॉय की एंट्री हुई है. इससे पहले भी कई बार मौनी रॉय नागिन बनकर बिग बॉस के घर में धमाल मचा चुकी हैं.