एक बार फिर 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार्स को घेरा है. ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने ऐसा कटाक्ष किया है. मगर इस बार लंबे पोस्ट में जमकर सबको गरियाया है. मुकेश खन्ना ने अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर महेश मांजरेकर जैसे स्टार्स पर हल्ला बोला है. दरअसल उन्होंने ऐसे स्टार्स की आलोचना की है जो दबाकर तंबाकू, गुटका और रमी जैसे खेल को प्रमोट करते हैं. महंगे विज्ञापन करते हैं. चलिए बताते हैं आखिर मुकेश खन्ना ने क्या कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जहां पान मसाला की ऐड वाली अजय देवगन की फोटो तो रमी गेम की महेश मांजरेकर की तस्वीर दिख रही है. इस फोटो पर उन्होंने लिखा है, 'बहुत हो गया आदाब, बहुत हो गया जंगलीपन. कोई बंद करेगा इसे???'


क्या स्टार्स का मकसद सिर्फ पैसा कमाना है?
वह कैप्शन में लिखते हैं, 'क्या विज्ञापन की चकाचौंध की दुनिया, पैसों की दुनिया बन कर रह गई है? पैसा फेंक तमाशा देख! यही इसका आधार बन गया है?? पैसा दो और कुछ भी बुलवा लो. क्या मॉडल्स, एक्टर्स का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही रह गया है??



मुकेश खन्ना ने स्टार्स को पान मसाला ऐड्स पर घेरा
एक्टर ने आगे कहा कि 'क्या सेलेब्स ने अपना जमीर, समाज के प्रति दायित्व, युवाओं के प्रति नगण्य हो गया है. कोई चीज बुरी ही क्यों न हो उसे भी अच्छा बोल रहे हैं. उनका तो ये धर्म बन गया है. क्योंकि मुंह मांगा पैसा मिल रहा है. कितना पैसा कमाओगे. जबकि तुम्हारे पास जरूरत से भी ज्यादा पैसा है.'


मुकेश खन्ना ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि वह किसकी बात कर रहे हैं. वह कहते हैं, 'जी हां मैं बड़े बड़े स्टार्स की बात कर रहा हूं. ऐड बनाने वाले मदारी बन गये हैं और कलाकार उनकी डुग-डुगी पर बंदर नाच दिखा रहे हैं. फिर चाहे ये केसरिया आदाब क्यों ना हो, जंगली रमी क्यों ना हो , गुटका शराब क्यों ना हो. बिना प्रोडक्ट की विश्वसनीयता जांचे कुछ भी बोले चले जा रहे हैं ये लोग! क्यों ? क्योंकि इसके लिए उन्हें बड़ी बड़ी रकम दी जा रही है उनकी फ़ीस के नाम पर.'


10 करोड़ का बजट और कमाई 80 करोड़....ऋतिक की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसका गिनीज बुक में भी दर्ज है नाम, करीना ने अपने ही पैर पर मारी थी कुल्हाड़ी


 


सरकार, सोशल मीडिया और पुलिस पर भी साधा निशाना
मुकेश खन्ना ने अंत में कहा कि ऐसे सेलेब्स क्यों समाज, युवाओं और सेहत के बारे में नहीं सोचते हैं. इससे कितना बुरा असर पड़ रहा है. क्यों कोई भी इसके लिए आवाज नहीं उठा रहा है. ना सरकार,ना पुलिस, ना सोशल मीडिया चलाने वाले अनेकों प्लेटफार्म.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.