Surbhi Chandna slams airline for ‘mental harassment’: लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री सुरभि चांदना (Surbhi Chandna) ने सोशल मीडिया पर एक प्रतिष्ठित एयरलाइन की आलोचना की, क्योंकि उन्हें उनके साथ एक भयानक अनुभव हुआ था. एक्ट्रेस ने घटना के बारे में विस्तार से लिखा और एयरलाइन को 'सबसे खराब एयरलाइन' बताया. उनके ट्वीट के बाद एयरलाइन (Airline) ने उनसे माफी मांगी और कमेंट सेक्शन में सुरभि चंदना को जवाब दिया. 
 
सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर बताया कि वह इस तरह के मानसिक शोषण से गुजरी हैं. एयरलाइंस ने उन्हें बिना बताए उनका प्रायोरिटी बैग उतार दिया. 'नागिन' फेम अभिनेत्री ने लिखा, ''सबसे खराब एयरलाइन का पुरस्कार @VISTARA को जाता है. एक प्राथमिकता वाला बैग उन कारणों से उतार दिया गया, जो उन्हें सबसे अच्छे से पता है.''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरभि चंदना ने एयरलाइंस पर लगाया मानसिक शोषण का आरोप
सुरभि चंदना ने लिखा, ''इस बात का आश्वासन नहीं दिया गया कि बैग मुंबई के हवाई अड्डे तक पहुंच गया है या नहीं... वे निश्चित नहीं हैं कि बैग मिलने की स्थिति में वे उसे भेजने के लिए किसी वेंडर की व्यवस्था भी कर सकते हैं या नहीं. यह सब उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद किया. अयोग्य कर्मचारियों के झूठे वादों ने मानसिक उत्पीड़न का कारण बना दिया है.. एयरलाइन द्वारा भयानक देरी.. मेरा सुझाव है कि आप इस खराब एयरलाइन में उड़ान भरने से पहले 100 बार सोचें.''


एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार करने वाले को सुनाई खरी खोटी
अगली पोस्ट में उन्होंने उस शख्स को खरी खोटी सुनाई, जिसने एयरपोर्ट पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. सुरभि ने उस शख्स का नाम बताया और लिखा, ''दीपक पवार- विस्तारा का मुंबई एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बेहद अनप्रोफेशनल, अकुशल और स्थिति के प्रति उदासीन था. उसने बेहद रूखे ढंग से सीधे कहा, 'हमें नहीं पता कि आपका बैग कब आएगा और हम कुछ भी नहीं कर सकते.''



एयरलाइंस को बताया सबसे खराब
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ''सुरभि ने साथ ही जब उनसे डिलीवरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मेरे वेंडर व्यस्त हैं और मैं आपको बैग डिलीवर नहीं कर पाऊंगा. यदि आप इसे लेने आएं तो बेहतर होगा.' यह एयरलाइन के खराब कर्मचारी और सेवा हैं, जब वे गलती करते हैं.''



एयरलाइंस ने मांगी सुरभि से माफी
कुछ घंटों के भीतर ही एयरलाइंस ने 'नागिन 5' अभिनेत्री के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, "हाय मिस चंदना, हम इसकी जांच कर रहे हैं. कृपया आश्वस्त रहें कि हम इसे प्राथमिकता पर संबोधित करेंगे. धन्यवाद - गौरी."