`किसी ने बताया नहीं मां बनने के बाद बदल जाती है लाइफ`, डिलीवरी के 1 महीने बाद रुबीना दिलैक ने शेयर किया एक्सपीरियंस
Rubina Diliak हाल ही में दो बेटियों की मां बनी हैं. एक्ट्रेस और उनके पति अभिनव ने डिलीवरी के एक महीने बाद बेटियों के बर्थ की जानकारी दी और उनकी पहली झलक दिखाई. अब रुबीना ने मां बनने के बाद का एक्सपीरियंस शेयर किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने बेटियों के नाम के मतलब भी बताए.
Newly Mom Rubina Diliak: टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Diliak) इन दिनों अपनी लाइफ का नया फेज एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस की दोनों बेटियों को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और बीते 33-35 दिनों बाद एक्ट्रेस को अपने लिए कुछ टाइम मिला. जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपना ब्लॉग बनाया और बेबी के बर्थ से लेकर मां बनने तक के एक्सपीरियंस को शेयर किया.
डिलीवरी वाले दिन तक किया शूट
रुबीना दिलैक ने अपने इस ब्लॉग में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया- 'मेरे यूट्यूब ब्लॉग पर जो रिस्पांस मिला उससे मैं काफी ज्यादा खुश हूं. मैं डिलीवरी वाले दिन तक शूट कर रही थी. दोपहर में शूट किया और शाम को अस्पताल लेकर गए थे. मेरी दोनों बेटियां गुरु पर्व और देव दीवाली के दिन इस दुनिया में आई. बहुत खुशी है कि इन दोनों ने हमें अपने पेरेंट्स के रूप में चुना.'
किसी ने बताया नहीं इतनी बदल जाएगी लाइफ
रुबीना और अभिनव इन दिनों अपने दोनों बच्चों की परवरिश में काफी ज्यादा बिजी हैं. 'बिग बॉस 14' विनर ने मां बनने के एक्सपीरियंस को लेकर भी बात की. रुबीना ने कहा- 'मां बनने के बाद जिंदगी इतनी ज्यादा बदल जाती है किसी ने बताया नहीं था. मैं इतनी ज्यादा बिजी थी कि 33-35 दिनों के बाद अपने लिए थोड़ा सा वक्त निकाल पाई.'
परिवार ने खूब दिया साथ
रुबीना ने कहा कि 'अभिनव और उनके पेरेंट्स घर पर हैं और बच्चों का मिलजुलकर सब ध्यान रखते हैं. मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब समझती हूं. मेरी मां हमेशा से मेरी स्ट्रॉग पिलर रही हैं. वो बहुत ज्यादा सपोर्टिव हैं.'
क्या है इधा और जीवा का मतलब?
रुबीना और अभिनव ने अपनी दोनों नन्ही परियों का नाम इधा और जीवा रखा है. बच्चों के नाम के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'ये तो हमें पता था कि ट्विंस होने वाले हैं तो हमने दो लड़कों और दो लड़कियों के नाम सिलेक्ट करके रखे हुए थे. हम ये चाहते थे कि जो भी नाम हो उनका मतलब अच्छा हो. इधा का मतलब होता है समृद्धि और जीवा का मतलब होता है जीवन रेखा. ये दोनों ही नाम देवियों के हैं और इनका ओरिजन संस्कृत से हुआ है. जैसे ही इन दोनों का जन्म हुआ तो हमने डिसाइड किया कि बड़ी बेटी का नाम इधा और छोटी का नाम जीवा रखेंगे.