फिर बढ़ी Ekta Kapoor की मुश्किलें, अब गुरुग्राम के थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
`ट्रिपल एक्स -2` सेना के जवानों के जीवन पर आधारित है और इस वेब सीरीज पर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है.
नई दिल्ली: टीवी की मशहूर निर्माता और निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही. उनकी नई वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स-2' उनके लिए मुसीबतों का जड़ बनती जा रही है. दरअसल, 'ट्रिपल एक्स-2' को लेकर कुछ पूर्व सैन्यकर्मियों द्वारा गुरुग्राम के पालम विहार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें, 'ट्रिपल एक्स -2' सेना के जवानों के जीवन पर आधारित है और इस वेब सीरीज पर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com में प्रकाशित एक खबर के अनुसार शहीद कल्याण फाउंडेशन (Martyrs Welfare Foundation) के अध्यक्ष मेजर टीसी राव ने कहा कि सेना के जवान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं, लेकिन इस वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशक ने दर्शाया है कि सेना के जवान जब सीमाओं पर सेवा करते हैं, तब उस वक्त उनकी पत्नियां घर पर अन्य पुरुषों के साथ अंतरंग करती हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'यह बेहद आपत्तिजनक है और यह हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल गिरा सकती है. 'ट्रिपल एक्स-2' में ऐसे दृश्य भी हैं, जिनमें सैन्य पुरुषों की वर्दी में अशोक की प्रतिमा और ताज के प्रतीक फटे हुए हैं. यह हमारे सशस्त्र बलों और सैन्य कर्मियों का अपमान है.' वहीं, शहीद कल्याण फाउंडेशन के अन्य सदस्य मेजर एसएन राव ने कहा, 'हरियाणा जैसे राज्य में 3.70 लाख से अधिक सेना के जवानों का प्रतिनिधित्व है. यह उनके और हमारे जैसे पूर्व सैनिकों का अपमान है. अगर एकता कपूर वेब सीरीज से आपत्तिजनक दृश्यों को नहीं हटाएंगी, तो हम अपना आंदोलन तेज करेंगे.'
पालम विहार पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेंद्र कुमार ने इस संबंध में शिकायत मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. बता दें, इससे पहले टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' के पूर्व प्रतियोगी विकास पाठक (Vikas Pathak) उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने हाल ही में एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी.