Paras Chhabra On Breakup With Mahira: माहिरा से ब्रेकअप पर बोले पारस छाबड़ा, पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया?
Paras Chhabra ने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. पारस छाबड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में माहिर से ब्रेकअप पर ऐसी बात कह दी कि उसे जानकर आपको भी बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा
Paras Chhabra Reaction Breakup With Mahira Sharma: बिग बॉस 13 के पॉवर कपल माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के ब्रेकअप की खबर ने फैंस को हिलाकर रख दिया है. फैंस का दिल टूट गया है और उन्हें ये बात समझ में नहीं आ रही है आखिर एक दूसरे पर जान छिड़कने वाले ये कपल कैसे और क्यों अलग हो गए. अब इन ब्रेकअप की खबरों पर पारस छाबड़ा ने चुप्पी तोड़ी है. पारस छाबड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में माहिर से ब्रेकअप पर ऐसी बात कह दी कि उसे जानकर आपको भी बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा.
मैं भी हूं शॉक्ड
पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. इस बातचीत में पारस ने कहा- 'मुझे भी ये खबर सुनकर धक्का लगा है और खुद भी शॉक्ड हूं. मुझे नहीं पता कि माहिरा ने मुझे अनफॉलो क्यों कर दिया और सोशल मीडिया से सारी तस्वीरें क्यों डिलीट कर दी. मैं मुंबई 5 मार्च को शिफ्ट हुआ और माहिरा 15 मार्च को.'
मां ने पूछा ये सवाल
इसके साथ ही पारस छाबड़ा ने कहा- 'मैं जब से आया तब से काफी बिजी था सामान को अनपैक करने में. मेरी मॉम ने तभी मुझसे पूछा कि आखिर माहिरा अपनी मॉम के साथ क्यों रह रही है. हम दोनों को यहां पर रहते हुए 3 साल हो गए हैं. इसलिए काफी बिजी थे.'
एक हफ्ते से नहीं कर रहे थे बात
इसके साथ ही पारस छाबड़ा ने कहा कि 'हम लोग करीबन एक हफ्ते से एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं. छोटी सी बात को लेकर हम दोनों का झगड़ा हुआ था. लेकिन ऐसी फाइट तो हमेशा हमारी होती रहती है. यहां तक कि बिग बॉस में भी हुई. लेकिन कभी नहीं सोचा था कि ब्रेकअप हो जाएगा. अगर ऊपर वाले ने चाहा तो हम जरूर शादी करेंगे लेकिन फिलहाल एक दूसरे को किसी भी रिलेशनशिप में बांधना नहीं चाहते थे.'
जरूर करूंगा फोन
'मैंने भी उसे गुस्से में अनफॉलो कर दिया. लेकिन थोड़े वक्त बाद मैं उसे फोन करूंगा और जो भी गलतफहमी है उसे दूर करने की कोशिश करूंगा. मुझे पता है कि अगर हम दोनों की पब्लिक प्लेस पर कहीं मुलाकात हो गई तो दोनों इस बचकानी हरकत पर एक दूसरे पर हंसेंगे.'
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे