Bigg Boss OTT 3: विशाल पांडे को `बदनाम` करने का लगा आरोप, फूट-फूट कर रोईं Payal Malik
Bigg Boss OTT 3: पूर्व `बिग बॉस ओटीटी 3` कंटेस्टेंट पायल मलिक ने एक वीडियो संदेश पोस्ट किया था, जहां उन्होंने विशाल पांडे की आलोचना करने के लिए ऑनलाइन नफरत मिलने की बात कही. इस वीडियो में पायल मलिक को फूट-फूट कर रोते हुए देखा गया.
Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक (Armaan Malik) की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) 'बिग बॉस ओटीटी 3' के हालिया एपिसोड में नजर आने के बाद एक लाइव वीडियो संदेश में रो पड़ीं. दरअसल, विशाल पांडे (Vishal Pandey) के कृतिका मलिक (Kritika Malik) पर दिए गए बयान के बाद पायल ने इसपर शो में आकर कमेंट किया था, जिसके बाद यूजर्स ने उनपर विशाल पांडे को बदनाम करने का आरोप लगाया और जमकर आलोचना की. हालांकि, पायल ने अब वीडियो हटा दिया है, लेकिन यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
इस वीडियो में पायल मलिक (Payal Malik) को फूट-फूट कर रोते हुए देखा जा सकता है और वह पूछती हैं कि उन्होंने अपने परिवार की ओर से बोलकर क्या गलत किया है? पायल मलिक इस वायरल वीडियो में कहती हैं, ''अगर अपनी फैमिली के लिए स्टैंड लेना गलत है तो मैं आगे से स्टैंड नहीं लूंगी अपनी फैमिली के लिए.''
फिल्म के एक सीन में एक्ट्रेस को अचानक गोद में उठाना सलमान खान को पड़ा भारी, पड़ गया था थप्पड़
'किसी के खिलाफ नहीं बोलूंगी'
पायल मलिक रोते हुए आगे कहती हैं, ''मेरी गलती कहां हैं, मुझे बस इतना बता दो. मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहती. किसी के खिलाफ नहीं बोलूंगी. इतनी सारी जिम्मेदारी के बाद सब कुछ कर रही हूं, लेकिन फिर भी आप लोगों को लगता है कि इसको बाहर निकाल दिया है तो पागल हो गई है.''
इंस्टा स्टोरी में शेयर किया विशाल पांडे के कमेंट वाला वीडियो
उन्होंने उस क्लिप को भी दोबारा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया, जहां विशाल पांडे ने कृतिका के बारे में कमेंट किया था. उन्होंने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में एक नोट लिखा, ''मेरे मन में न तो किसी के लिए कोई नफरत है और न ही किसी तरह की निजी दुश्मनी. कृपया मेरी पिछली स्टोरी का वीडियो देखें, आपको भी एहसास होगा कि किसी महिला के बारे में ऐसे कमेंट करना गलत है.''
'अगर कोई अपने परिवार के लिए खड़ा होता है तो इसमें क्या गलत है?'
उन्होंने आगे लिखा, ''अगर मैं इसे देखने के बाद अपने परिवार के लिए आवाज उठा रही हूं तो इसमें मेरी क्या गलती है? अगर कोई आपकी बहन या पत्नी के लिए ऐसी बातें कहे तो क्या आप भी उसे नजरअंदाज कर देंगे? मेरा इरादा कभी भी किसी को बदनाम करना या नफरत फैलाना नहीं था. कृपया मुझे बताएं कि अगर कोई अपने परिवार के लिए खड़ा होता है तो इसमें क्या गलत है?''