Payal Malik on Armaan: 'बिग बॉस ओटीटी 3' (BB OTT 3) से बाहर आते ही पायल मलिक लगातार कोई ना कोई खुलासा कर रही हैं. शो से बाहर आने के बाद पायल को कई तरह के कमेंट्स, ट्रोलिंग और कई सवालों का सामना करना पड़ा. पायल ने भी बाहर आते ही कई इंटरव्यू दिए और कहा कि अगर अरमान के पास पैसे नहीं होते तो वो अरमान और कृतिका की शादी के बाद अरमान के पास वापस नहीं लौटतीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बिग बॉस' में गलत तरीके से दिखाया गया
पायल ने बेघर होते ही कई लोगों को इंटरव्यू दिया. शुभोजीत घोष से बात करते हुए पायल ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि लोगों ने बिग बॉस को पंसद किया. मुझे ऐसा लग रहा कि हम लोगों को बिग बॉस में गलत तरीके से दिखाया गया. अब मैं बाहर आ चुकी हूं और बाहर आकर सब संभालूंगीं.'


 



अरमान मलिक की तरह इस यूट्यूबर की भी है दो-दो पत्नी, जानें कैसे हुई दो शादी, लवस्टोरी पर फिल्म तक बनी


 


खुद को स्ट्रॉन्ग बनाया
पायल (Payal Malik) ने कहा कि 'अगर आप अपने पार्टनर को चीट कर रहे हैं तो गलत बात है. धोखा देना सही नहीं है. उन्हें लगा कि फाइनेंशियली और इमोशनली उनके पास कोई भी नहीं है. अकेली पड़ गई थी और बेटा भी छोटा था. अरमान के पास जब गई थी तो उम्र कम थी. कुछ देखा भी नहीं था. जब आई तब 18 साल की थी. इसके बाद से सब कुछ एक्सेप्ट कर लिया और खुद को मजबूत बनाया.'


 



'बिग बॉस 17' को लेकर ईशा मालवीय को खटकती है ये बात, एक साल बाद भी होता है पछतावा


अरमान को नहीं मंजूर पायल की दूसरी शादी
पायल से जब पूछा गया कि अगर उन्हें परिवार का सपोर्ट और फाइनेंशियली मजबूत होती तो अरमान के पास जाती? इस सवाल का जवाब देते हुए पायल ने कहा कि 'अगर मुझे उस वक्त परिवार का सपोर्ट मिल जाता और आर्थिक रूप से मजबूत होती तो शायद ये सब नहीं एक्सेप्ट करती. अलग हो जाती. अगर मैं दूसरी शादी करती तो अरमान को मंजूर नहीं होता. जिस तरह से चीजें बाद में ठीक हुईं, अब सब खुश हैं.'