KBC 15: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 15 का, 14 अगस्त से आगाज हो गया है. इस बार भी हमेशा की तरह इस शो को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है वो 5 सवाल कौन से हैं जिसका जवाब देकर कई खिलाड़ी 5 से 7 करोड़ रुपये तक जीतकर शो से गए हैं. जानिए वो 5 सवाल और उन सवालों का सही जवाब देने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सुशील कुमार - 5 करोड़ जीते



साल 2011 में बिहार के रहने वाले सुशील कुमार ने 5 करोड़ जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. सुशील मनरेगा में कंप्यूटर प्रशिक्षक थे. 5 करोड़ रुपये के लिए अमिताभ बच्चन ने शो में उनसे आखिरी सवाल पूछा था. 


ये सवाल था- 18 अक्टूबर 1868 को किस औपनिवेशिक शक्ति ने निकोबार द्वीप समूह के अधिकार अंग्रेजों को बेचकर भारत में अपनी भागीदारी समाप्त कर दी?


इस सवाल के लिए उन्हें चार ऑप्शन दिए गए थे. जो जिसमें बेल्जियम, इटली, डेनमार्क और फ्रांस थे. 


जवाब- इस सवाल के जवाब में सुशील कुमार ने डेनमार्क कहा था और 5 करोड़ रुपये जीत गए थे.


 



 


2. सनमीत कौर साहनी- 5 करोड़ जीते



केबीसी के सीजन 6 में सनमीत कौर साहनी ने 5 करोड़ जीतकर घर गए थे. सनमीत से भी काफी मुश्किल सवाल पूछा गया था.


ये सवाल था- विश्व की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी के2 पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाली पहली महिला कौन है?


इस सवाल के लिए उन्हें चार ऑप्शन दिए थे- ताबेई, वांडा रुटकिविज, तमाए वतनबे और डी चैंलटल माजुइट.


जवाब- सनमीत ने इस सवाल का जवाब वांडा रुटकिविज दिया था और 5 करोड़ जीत गए थे.


3. अचिन और सार्थक- 7 करोड़


केबीसी सीजन 8 में अचिन और सार्थक की जोड़ी ने साल 2014 में पूरे 7 करोड़ रुपये जीते थे. इन दोनों ने 14वें सवाल का जवाब देकर अपने सपनों को साकार किया था. 


ये सवाल था- सूरत में उतरने वाले पहले ब्रिटिश व्यापारिक जहाज हेक्टर की कमान किसने संभाली थी?


ऑप्शन-  इस सवाल के लिए चार ऑप्शन थे- पॉल कैनिंग, विलियम हॉकिंस, थॉमस रे और जेम्स लैंकेस्टर.


जवाब- इस सवाल का सही जवाब बी विलियम हॉकिंस को लॉक किया था और इन दोनों की जोड़ी ने 7 करोड़ जीत लिए थे.


 



 



4. रवि मोहन सैनी- 1 करोड़ जीते



साल 2001 में रवि मोहन सैनी केबीसी जूनियर में आए थे. महज 14 साल की उम्र में रवि ने ऐसा खेल खेला कि शो से 1 करोड़ रुपये जीत ले गए.


ये था सवाल- 1992 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले खिलाड़ी कौन थे? 


ऑप्शन- चैंपियन विश्वनाथ आनंद, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, स्नूकर प्लेयर गीत सेठी और टेनिस प्लेयर लिएंडर. 


जवाब- इस 14 साल के बच्चे ने विश्वनाथन आनंद को चुना और 1 करोड़ जीत लिए.


5. हर्षवर्ध्न नवाथे- 1 करोड़



केबीसी के पहले सीजन साल 2000 में हर्षवर्धन नवाथे आए थे. शो में अपने ज्ञान से सवालों का जवाब देकर इन्होंने उस वक्त एक करोड़ की राशि जीती थी.


ये सवाल था-  इनमें से किसे भारतीय संविधान संसद की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति देता है?


ऑप्शन-  सॉलिसिटर जनरल, अटॉर्नी जनरल, कैबिनेट सचिव और मुख्य न्यायाधीश.


जवाब- इस सवाल का सही जवाब अटॉर्नी जनरल देकर हर्षवर्धन ने एक करोड़ रुपये जीते थे.