नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में धमाल मचाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) अब असल जिंदगी में भी सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राखी पिछले दिनों पीपीई किट में बाहर घूमती हुई नजर आई थीं,  लेकिन जैसे ही मामलों में कमी आई, राखी ने मास्क फेंक सड़क पर मस्तानी बन कर घूमने लगीं.  


राखी सावंत का हुआ मूड खराब


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाइमलाइट में बने रहने के लिए राखी सावंत कुछ भी कर सकती हैं. हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) मस्तानी बनकर मुंबई की सड़कों पर भटकती नजर आईं. इस दौरान राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बताया कि वो अपने पति रितेश की तलाश में निकली हैं. इस दौरान राखी सावंत (Rakhi Sawant) का मूड काफी खराब नजर आया. 


राखी का दर्द


वीडियो में राखी (Rakhi Sawant Video) कहती सुनाई दे रही हैं, 'न वैक्सीन मिल रही है, न कपड़ों की दुकान खुल रही है. इसलिए मैं भटक रही हूं. न मुंबई खुल रही है, न लॉकडाउन हट रहा है, मैं बहुत परेशान हूं. इसलिए आज मैं बहुत दुखी हूं. न मैं 'खतरों के खिलाड़ी' में जा पाई. न मेरे शादीशुदा होते हुए मेरा पति मुझ मिल रहा. एक शो मिला था मुझे 'नच बलिए' वो भी अभी-अभी न्यूज आई कि वो बंद हो रहा है. एक चांस था मुझे मेरे हसबैंड से मिलने का 'नच बलिए' में वो भी बंद हो गया, अब मेरे हसबैंड से मैं कभी नहीं मिल पाऊंगी. वह तो बर्फ में बैठकर पता नहीं कौन सा गोला खा रहा है. आप मुझे मीरा बोलो या मुझे मस्तानी बोलो, मैं अपने बाजीराव को ढूंढ रही हूं.'


 



 


डब्बेवाले को समझा बाजीराव


वीडियो में एक डिब्बावाला नजर आता है, जिससे राखी (Rakhi Sawant) पूछती हैं, 'बाजीराव हो क्या आप?' जिसका जवाब देते हुए वह कहता है, 'मैं तो डब्बे वाला हूं टिफिन पहुंचाने आया हूं.' राखी कहती हैं कि 'अच्छा मुझे लगा आप बाजीराव हो, मैं मस्तानी हूं. कल से मुझे भी टिफिन पहुंचा देना.'


VIDEO



यह भी पढ़ें- Sonu Sood का  दूधवाला कॉल सुन-सुन कर आया तंग, बोला- 'नहीं झेल सकता'  


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें