Tv  Show Tu Tu Main Main: 90 के दशक में कई टीवी शो आए, जिन्होंने दर्शकों को हंसाया भी और रुलाया भी. भले ही वो जमाना बहुत पीछे छूट गया, लेकिन आज भी लोगों वो टीवी शो याद हैं, जिनको देखकर उनका दिन कटता था और उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाता करती थी. ऐसा ही एक शो रीमा लागू, सुप्रिया पिलगांवकर और सचिन पिलगांवकर का 'तू तू मैं मैं', जिसने दर्शकों को खूब हंसाया. शो का टॉपिक सास-बहू के बीच की 'तू तू मैं मैं' यानी खट्टी-मीठी नोक-झोंक पर आधारित था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एक स्लैपस्टिक कॉमेडी शो था, जिसने पहली बार टीवी पर सास-बहू की कहानी को एक नया मोड दिया था. शो को सचिन पिलगांवकर द्वारा निर्देशित किया गया था, जिन्होंने शो में काम भी किया था. इस शो को उस जमाने में खूब पसंद किया जाता था. ये शो साल 1994 में शुरू हुआ था और 6 साल बाद 2000 में ये बंद हो गया था. इसका पहला प्रसारण डीडी मेट्रो में हुआ था. इसके बाद ये दूरदर्शन में और 1996 के बाद स्टार प्लस में हुआ था. 



'तू तू मैं मैं' आज भी लोगों को आता है याद


संजीव कपूर द्वारा लिखित इस शो में रीमा लागू, सुप्रिया पिलगांवकर, महेश ठाकुर, कुलदीप पवार, भावना बालसवार, सचिन पिलगांवकर और रेशम टिपणीस जैसे कलाकार नजर आए थे. इस शो की एक खास बात और थी कि शो में सचिन पिलगांवकर का नाम 'चंदन' था, जो उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'नदिया के पार' में भी था और इस नाम से सचिन को इंडस्ट्री में असली पहचान मिली. इस शो की सफलता को देखते हुए सचिन ने इससे मिलता-जुलता एक और शो बनाया था, जिसका नाम था 'कड़वी खट्टी मीठी'. 


'मैं कोई स्टार किड नहीं हूं...' बॉलीवुड पार्टियों में क्यों नहीं जाते बाबिल खान? जब शाहरुख खान पर कूद पड़े थे इरफान खान के बेटे



क्या वापसी करेगा ये शो


ये शो साल 2006 में स्टार वन पर प्रसारित हुआ था. इस शो को भी काफी पसंद किया गया था, लेकिन ये शो लोकप्रियता के मामले में 'तू तू मैं मैं' को टक्कर नहीं दे पाया. कुछ समय पहले ये खबर सामने आई थी कि ये शो एक बार फिर वापसी कर रहा है. हालांकि, इसको लेकर कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई थी, लेकिन अगर आप ये शो देखना चाहते हैं तो इसके कुछ एपिसोड यूट्यूहब पर देखने को मिल जाएंगे, जिनपर काफी बड़ी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं.