Anupamaa Crew Member Died: रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' को लेकर शॉकिंग खबर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के कैमरा असिस्टेंट की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है. जिस वक्त उन्हें करंट लगा वो सेट पर ऑन ड्यूटी थे. ये घटना मुंबई के गोरेगांव में फिल्म सिटी में हुई. इस घटना से सभी हैरान हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हो गया था शॉर्ट सर्किट


इस मामले पर 'द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लाइज' (FWICE) ने भी रिएक्ट किया है. FWICE के प्रसिडेंड ने कहा- 'वो सेट पर काम कर रहा था तभी अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और उसकी मौत हो गई. उसने तारों को छू लिया जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. इन्होंने बताया कि वो काम पर नया था इस वजह से ज्यादा लोगों को सेट पर नहीं जानता था.' फेडरेशन ने अपने बयान में ये भी आश्वासन दिलाया कि वो मृतक के परिवार के लोगों को मुआवजा देंगे.' 



रूपाली गांगुली ने भेजा 50 करोड़ के मानहानि का नोटिस, तो सौतेली बेटी ने उठाया ये बड़ा कदम; बोली- 'इस मामले को छोड़कर..'


शो की गिर रही टीआरपी
'अनुपमा' शो इन दिनों कई वजह से लाइमलाइट में बना हुआ है.बीते दिनों इस शो को कई सितारों छोड़ दिया. जिसका ठीकरा रुपाली गांगुली के सिर कई लोगों ने फोड़ा. वहीं उनकी सौतेली बेटी ने उन पर आरोप लगाए. इन सबके बीच 'अनुपमा' शो की टीआरपी नीचे गिर गई है. ये शो नंबर एक से नंबर 2 पर आ गया है. 


TRP पर क्या बोले सुंधाशु पांडे?
गिरती टीआरपी पर शो को छोड़ चुके वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे ने रिएक्ट किया है. इन्होंने कहा- 'ये शो 4 साल तक नंबर 1 पर रहा. एक डेली शो के लिए नंबर एक पर बने रहना आसान नहीं है. अगल ये थोड़ा नीचे जा रहा है तो मुझे लगता है कि ये ठीक है. क्योंकि किसी भी शो का नंबर एक पर लगातार बने रहना अमानवीय है.'


 


Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.