'झलक दिखलाजा 11' का ये सीजन अब खत्म होने जा रहा है. चारों ओर मनीषा रानी के जीतने को लेकर खबरें चल रही हैं. बीती रात 'झलक दिखलाजा 11' की ग्रैंड पार्टी हुई. जहां अंकिता लोखंडे, मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम से लेकर शिव ठाकरे ने जॉइन किया. मगर नजरें सबकी मलाइका अरोड़ा पर थम गईं. जब वह छैया छैया पर नाचीं तो हर कोई उन्हें ही देखता रह गया. अब इस डांस का वायरल होना तो बनता ही था. तो चलिए दिखाते हैं 'झलक दिखलाजा 11' की पार्टी की इनसाइड वीडियो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Wrap-up Party: 'झलक दिखलाजा 11' का ग्रैंड फिनाले 2 मार्च 2024 को प्रासारित होगा. चर्चा है कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' की मनीषा रानी ने ट्रॉफी जीत ली है. कुछ फोटोज भी इंटरनेट पर लीक हुई हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया है.



ग्रैंड फिनाले से दो दिन पहले 'झलक दिखलाजा 11' की पार्टी हुई. ये पार्टी जज फराह खान ने होस्ट की. जहां शोएब इब्राहिम, शिव ठाकरे, मनीषा रानी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से लेकर अरशद वारसी तक दिखे.


सामने आया मलाइका का डांस वीडियो
फराह खान ने खुद 'झलक दिखलाजा 11' की पार्टी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा 'दिल से' फिल्म के गाने 'छैया छैया' पर धुआंधार डांस करती दिख रही हैं. उनके साथ दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम भी डांस कर रहे हैं. मलाइका के डांस मूव्स काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है.


 



अरशद वारसी भी आए नजर
'झलक दिखलाजा 11' की पार्टी में 'आंख मारे' गाने पर भी काफी डांस हुआ. जहां ऋत्विक, अली, अरशद वारसी भी डांस करते दिख रहे हैं. इसके अलावा निशांत भट्ट भी कुछ फोटोज में नजर आ रहे हैं. जिसे मनीषा रानी ने ही शेयर किया है.