`मेरी बेटी तो हर तीसरे लड़के को...` सैफ के बेटे इब्राहिम संग पलक के अफेयर पर ये क्या बोल गईं श्वेता तिवारी?
पलक तिवारी और इब्राहिम अली के अफेयर की खबरें लंबे वक्त से आ रही हैं. दोनों के अफेयर को लेकर अब श्वेता तिवारी ने चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने इस रिलेशनशिप से पर्दा उठाते हुए ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
Shweta Tiwari on Pakak Ibrahim Affair: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ के बेटे इब्राहिम अली के अफेयर की खबरें लंबे वक्त से आ रही हैं. दोनों कई बार किसी रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दिखे तो हाल ही में साथ वकेशन मनाने की खबरें भी आईं. अब अफेयर की खबरों को लेकर श्वेता तिवारी ने चुप्पी तोड़ी है. श्वेता ने कहा कि मेरी बेटी तो हर तीसरे लड़के को डेट करती है. एक्ट्रेस का ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
हर तीसरे लड़के के साथ...
पलक तिवारी और इब्राहिम अली की सामने आए वीडियोज में जबरदस्त बॉन्डिंग दिखती है.हालांकि दोनों अफेयर की खबरों को दरकिनार करके, खुद को गुड फ्रेंड कहते हैं. ऐसे में जब श्वेता तिवारी से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब हैरान करने वाला था. एक्ट्रेस ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कहा- 'ये अफवाहे मुझ पर कोई असर नहीं डालती. इन बीते सालों में मैंने एक चीज देखी है कि लोगों की याद्दाश्त सिर्फ 4 घंटे तक रहती है. वो लोग खबरों को 4 घंटे बाद भूल जाते हैं तो फिर फ्रिक क्यों करना?'
कौन हैं 'फतेह' का खूंखार विलेन? जिसे खून खराबा करके हथौड़े से खींचते दिखे सोनू सूद
नहीं पड़ता किसी का फर्क अब
श्वेता तिवारी ने आगे कहा- 'रही बात अफवाहों की तो...मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट करती है और मैं हर साल शादी करने वाली होती हूं. इंटरनेट की मानें तो मैं तीसरी बार शादी कर चुकी हूं. ये चीजें अब मुझ पर कोई असर नहीं डालती. पहले ये सब असर करती थीं, क्योंकि तब इतना ज्यादा इंटरनेट नहीं था. कुछ लोग सिर्फ सितारों के बारे में निगेटिव चीजें ही लिखते थे. लेकिन अब सब चीजों को डील करने के बाद मेरे ऊपर किसी भी चीज का कोई फर्क नहीं पड़ता.'
2022 में उड़ी थी पहली बार अफेयर की खबर
पलक और इब्राहिम वैसे तो हम उम्र हैं. इन दोनों के बीच एक साल का फर्क है. पलक 24 की तो वहीं इब्राहिम 23 के हैं. इन दोनों के बीच अफेयर की खबरें 2022 में पहली बार उड़ी थीं. जब दोनों को एक साथ मुंबई में हुए कॉन्सर्ट से निकलते हुए देखा गया था. जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा. हालांकि 'बिजली बिजली' गर्ल ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इब्राहिम को अपना अच्छा दोस्त बताया था.