मुंबई: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. आज सिद्धार्थ शुक्ला अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो शुक्रवार की रात अंधेरी के ओशिवारा इलाके का है. वीडियो में बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला नशे में हैं और उन्होंने अपनी गाड़ी से डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सिद्धार्थ शुक्ला ने डिलीवरी बॉय से की मारपीट
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) अपने जन्मदिन की पार्टी के बाद जब अपने घर जाने के लिए रवाना हुए, तब ओशिवारा के इलाके में उनकी कार से एक डिलीवरी बॉय (Delivery boy) के बाइक को टक्कर लग गई. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसके बाद हुई बहस में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने इस डिलीवरी बॉय से मारपीट की. हालांकि, जब वहां मौजूद लोगों ने कैमरे पर उनसे इस घटना के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि जिस व्यक्ति को उन्होंने पीटा है, उसने सिद्धार्थ शुक्ला को चाकू दिखाया था और मारने की कोशिश की थी. 


जन्मदिन पर बुरे फंसे सिद्धार्थ शुक्ला
बताते चलें कि अभी तक इस मामले में यह साफ नहीं हो पाया है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने शराब पी रखी थी या नहीं. मामला बढ़ता देख सिद्धार्थ शुक्ला अपनी गाड़ी से निकल गए. अबतक इस मामले में पुलिस में किसी भी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)  के बर्थडे को खास बनाने में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने आधी रात में न सिर्फ सिद्धार्थ को बर्थडे विश किया, बल्कि केक भी कटवाया.



शहनाज ने सिद्धार्थ का बर्थडे मनाया
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जोड़ी को बिग बॉस 13 में खूब पसंद किया गया. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं. घर से बाहर आने के बाद दोनों ने दो म्यूजिक वीडियो साथ में किए हैं. इसके अलावा भी दोनों कई बार साथ स्पॉट किए गए हैं. वैसे सिद्धार्थ 40 साल के हो गए हैं और वे अपने परिवार के बीच अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 


VIDEO


Saved: Sat 12/12/2020 4:30 PM