Bigg Boss 17: `मैं होता तो 10 सेकंड में 10 रैपटे मारता`, तहलका भाई ने दी इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को धमकी, देखें वीडियो
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में इन दिनों रोजाना कोई ना कोई ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है. इसी बीच तहलका भाई ने पैपराजी से बात करते हुए रैपटे मारने की बात कर दी. उन्हें किस कंटेस्टेंट का गेम स्टाइल पंसद नहीं आया, जानें इस आर्टिकल में.
Tehelka Bhai Latest Video: बिग बॉस 17 के घर में चल रहे बवाल इन दिनों थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. एक के बाद एक, रोजाना कोई ना कोई कांड घर में हो रहा है. कभी कोई कंटेस्टेंट प्रवोक करता है, तो कभी कोई झगड़े की सारी लिमिट पार कर देता है. इसी बीच तहलका भाई ने एयरपोर्ट से रवाना होते हुए ऐसा स्टेटमेंट दिया कि उनका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वो एक बिग बॉस कंटेस्टेंट को 12 नहीं, बल्कि 10 रैपटे मारने की बात करते नजर आ रहे हैं.
किस कंटेस्टेंट को दी तहलका भाई ने धमकी?
तहलका भाई एयरपोर्ट से निकल रहे थे. इसी दौरान पैपराजी ने उनके बिग बॉस के बारे में सवाल किया था. फिर क्या था, तहलका भाई ने भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया सामने रख दी. बीते एपिसोड में अभिषेक और समर्थ के बीच चल रहे बवाल के बारे में पूछे जाने पर तहलका कहते हैं, "जिस तरीके से अभिषेक को प्रवोक किया गया है, अगर आपका तहलका भाई होता, तो 10 सेकंड में 10 रैपटे मारता." इसके बाद वो दोबारा कहते हैं कि मैं घर में होता तो 10 रैपटे मारता.
खत्म नहीं हो रहे बिग बॉस घर के बवाल
बिग बॉस के घर में चल रहे बवाल लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभिषेक, समर्थ, विक्की, अंकिता से लेकर ईशा तक, रोजाना घरवालों के बची बवाल देखने के लिए मिल रहे हैं. शो में लड़ाई-झगड़े की लिमिट इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कुछ कंटेस्टेंट हाथ भी उठा रहे हैं.