बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन काफी चर्चा में रहे. दोनों की कभी नोकझोंक तो कभी तकरार देखने को मिलती थी. खैर दोनों ही तमाम तामझाम के बाद ट्रॉफी से चूक गए. दरअसल 17वें सीजन के विनर मुनव्वर फारूकी बने. वहीं अब शो से निकलने के बाद सब दबाकर पार्टी कर रहे हैं. कभी मुनव्वर की पार्टी की तस्वीरें सामने आ रही हैं तो कभी विक्की जैन की. मगर अब तहलका ने विक्की जैन के 50 करोड़ की कीमत वाले घर का टूर करवाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनी आर्या उर्फ तहलका ने इंस्टाग्राम पर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के घर का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बताते हैं कि मुंबई में अंबानी के घर के बाद विक्की जैन का घर है जो इतना बड़ा और इतना सुंदर है. विक्की जैन को 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक बताया जाता है जो पेशे से बिजनेसमैन हैं. उनका कोयले से लेकर कई अन्य फील्ड में बिजनेस है.



 


सनी आर्या ने दिखाया विक्की जैन का घर
सनी आर्या ने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का इनसाइड वीडियो शेयर किया. जहां वह कहते हैं, 'मैं आपको दिखाता हूं विक्की जैन का घर. ये घर काफी बड़ा और हाई लेवल का है जहां खूब डिजाइनर चीजें भी हैं. मैं तो कहूंगा कि ये तगड़ा तहलका है जिनका अंबानी के बाद सबसे तगड़ा घर है. मैं दूसरा व्लॉग लगाऊंगा जिसमें उनका एक एक कमरे भी दिखाऊंगा. इस आलीशान घर में तीन तीन तो स्वीमिंग पूल हैं. कई कमरे हैं.'


विक्की जैन और अंकिता की शादी
विक्की जैन और अंकिता की लाइफ की बात करें तो दोनों ने साल 2022 में शादी की थी. विक्की जैन बिजनेसमैन के साथ साथ अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी फेमस हो रहे हैं जिन्हें सब विक्की भैया बुलाते हैं. वह वाइफ के साथ स्मार्ट जोड़ी शो मं गए थे जहां विनर बनकर लौटे थे.