प्रिंस नरूला के घर शादी के 6 साल बाद गूंजेंगी किलकारियां, पत्नी युविका चौधरी हैं प्रेग्नेंट;खास अंदाज में अनाउंस की गुडन्यूज
Advertisement
trendingNow12308280

प्रिंस नरूला के घर शादी के 6 साल बाद गूंजेंगी किलकारियां, पत्नी युविका चौधरी हैं प्रेग्नेंट;खास अंदाज में अनाउंस की गुडन्यूज

Prince Narula-Yuvika Chaudhary: बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला के घर 6 साल के बाद किलकारियां गूंजने वाली हैं. प्रिंस नरूला ने पत्नी युविका चौधरी के प्रेग्नेंट होने की गुडन्यूज फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. 

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

Prince Narula and Yuvika Chaudhary News: बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरूला और फेमस टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी के घर शादी के 6 साल बाद किलकारियां गूंजने वाली हैं. जी हां...प्रिंस नरूला की पत्नी युविका चौधरी प्रेग्नेंट हैं. टीवी पॉपुलर कपल ने फैंस के साथ गुडन्यूज यूनिक स्टाइल में सोशल मीडिया पर शेयर की है. प्रेग्नेंसी न्यूज अनाउंस करने के साथ-साथ प्रिंस-युविका ने डिलीवरी से पहले बेबी का नाम भी रिवील किया है. 

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अनाउंस की गुडन्यूज

बिग बॉस 9 फेम कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर गुडन्यूज शेयर की है. प्रिंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की हैं, जिसमें ए बड़ी लाल गाड़ी और एक छोटी लाल गाड़ी नजर आ रही हैं...साथ ही प्रिंस ने लिखा- 'हैलो सब लोग. मैं इस समय अपनी फीलिंग्स जाहिर नहीं कर पा रहा हूं क्योंकि हम बहुत खुश भी हैं और साथ ही नर्वस भी हैं. भगवान के शुक्रगुजार भी हैं और पैरेंट्स के लिए सुपरएक्साइटेड भी हैं. क्योंकि प्रिविका बेबी आने वाला है. बहुत जल्दी अब सब उसके लिए हो जाएगा बेबी...' 

अपने बच्चे के लिए सब करना चाहते हैं प्रिंस नरूला!

प्रिंस चौधरी ने पोस्ट में आगे लिखा- '...युविका तुम दूसरे नंबर पर आओगी. मेरे मम्मी पापा के लिए मैं दूसरे नंबर पर हो जाऊंगा क्योंकि हमारी लाइफ का जो सेंटर होने वाला है, वो आने वाला है. मैं इतना खुश हूं कि जिसके लिए मैंने इतनी मेहनत की है जब भी मैं बाप बनूंगा, उसके लिए सब होना चाहिए. जैसे सब पैरेंट्स सोचते हैं, मेरे भी वो सपने थे. जैसे हमारे मां-बाप ने हमें पाला और अच्छा इंसान बनाया. हम भी अपने बच्चे को अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करेंगें...'  

एक महीना पहले हो चुका करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश का ब्रेकअप! करीबी ने किया खुलासा

खूब एक्साइटेड हैं प्रिंस नरूला!

प्रिंस नरूला ने लिखा-  'वो फर्स्ट डे से लेकर अभी तक के जर्नी जब हमें पता चला था कि हम प्रेग्नेंट हैं बहुत ही एक्साइटमेंट वाले अलग अलग इमोशन्स वाले पल पल को जीने वाले स्कैन को देख के रोने वाले और घर आकर उसके बारे में बात कर कर हंसने खुश होने वाला रहा है. भगवान का शुक्राना जिसने हर खुशी दी है हमें, थैंक्स बेबी मुझे जिंदगी का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए अब इस गिफ्ट के साथ मैं और हमारे पैरेंट्स दोबारा जीएंगे. मैं अब इंतजार नहीं कर सकता जब दादा दादी नाना नानी इसको बड़ा करेंगे कैसे उन्होंने हमें बड़ा किया बेबी तुम उस अंग्रेजी सीखाना मैं उसे पंजाबी और हिंदी. लव यू. तुम मेरी नंबर दो हो जाओगी. #privika' बता दें, प्रिंस औऱ युविका की लवस्टोरी बिग बॉस 9 के घर में हुई थी. फिर कई साल डेट करने के बाद कपल ने 2008 में शादी की थी.

Trending news