BB OTT 3: खूब लड़े दीपक चौरसिया और यूट्यूबर अरमान मलिक, बोले- तुम जैसे को तो मैं....
Advertisement
trendingNow12306688

BB OTT 3: खूब लड़े दीपक चौरसिया और यूट्यूबर अरमान मलिक, बोले- तुम जैसे को तो मैं....

YouTuber Armaan Malik और दीपक चौरसिया का घर में जोरदार झगड़ा हुआ. इन दोनों का ये झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि बाकी घरवालों को बीच बचाव करवाने के लिए आना पड़ा. यहां तक कि दीपक तेज आवाज में कहते हैं मैं अपना खाना खुद बना लूंगा.

दीपिक चौरसिया और यूट्यूबर अरमान मलिक

Big Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' को शुरू हुए महज 4 दिन हुए हैं. लेकिन घरवालों के बीच कोहराम शुरू हो गया है. 'बिग बॉस' लाइव फीड में यूट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) और दीपक चौरसिया के बीच इतनी ज्यादा तू-तू-मैं-मैं हुई कि घरवालों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. लाइव फीड में अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ खेल रहे होते हैं. इसी बात से दीपक खफा हो जाते हैं और अरमान पर बरस पड़ते हैं. दीपक अरमान को जली कटी बातें सुनाते हैं जिससे यूट्यूबर भड़क जाते हैं. 

हर किसी को रोस्ट कर रहे हो
दीपक (Deepak Chaurasia) अरमान से कहते हैं कि 'ऐसा लग रहा है कि आप हर किसी को रोस्ट कर रहे हो. तुम्हारी जितनी उम्र नहीं होगी, उतना मैंने खपाया है. हर जगह फुटेज खाने की कोशिश मत किया करो. इसी पर अरमान कहते हैं कि आपने ही राशन की बात की थी. जवाब में दीपक कहते हैं- कल से मेरा राशन बाहर निकाल देना. इस पर अरमान कहते हैं- बना भी खुद लेना.'

 

Deepak vs Arman fight
byu/o-Fluffy inbiggboss

 

ऑफिस के बाहर खड़े रहते हैं
बात इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दीपक चौरसिया अरमान से कहते हैं कि 'आप जैसे लोग मेरे ऑफिस आए ना... तो 2 किमी दूर रोक दिए जाएंगे. जवाब में अरमान कहते हैं- आप जैसे लोग भी मेरे घर के नीचे खड़े रहेंगे. आपकी आदत है लड़ाई करने की.' 

हर जगह उंगली करना बंद करो
दीपक गुस्से में लाल हो जाते हैं और तेज आवाज में कहते हैं- 'तुम हर जगह उंगली करना बंद करो. कितने लोग आए और धमकी देकर गए लेकिन कोई कुछ भी मेरा बिगाड़ नहीं सका.'

वड़ा पाव गर्ल और रणवीर शौरी में हुई तू-तू-मैं-मैं, टास्क में दो बीवीयों वाले यूट्यूबर के खिलाफ बजा बिगुल

 

कृतिका से भी हुई बहस 
इसके बाद दीपक चौरसिया की अरमान की दूसरी वाइफ कृतिका से भी झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद दीपक 'बिग बॉस' से कहते हैं कि ये तीन एक साथ मिलकर खेल खेल रहे हैं. अरमान को हमेशा फुटेज खानी होती है. मामला इतना बढ़ जाता है कि बाकी घरवाले आ जाते हैं.

 

 

Trending news