Charu Asopa Rajeev Divorce: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) और भाई राजीव सेन का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है. रिश्ते में कड़वाहट की वजह का खुलासा दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाकर कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है. राजीव सेन से चारु की पहली नहीं बल्कि दूसरी शादी थी. जानिए चारु असोपा की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें.


18 की उम्र में हुई थी पहली शादी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी वेब साइट Bollywoodlife में छपी खबर के मुताबिक चारु असोपा ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी पहली शादी महज 18 की उम्र में हो गई थी. लेकिन उस शादी में चारु बिल्कुल भी खुश नहीं रह पाईं. इस इंटरव्यू के दौरान चारु ने बताया था कि उनके और उनके पति के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी जिसके बाद इन दोनों ने साल 2016 में तलाक ले लिया था.


 



 


को-एक्टर से हुआ प्यार..फिर टूटी सगाई


तलाक के बाद चारु असोपा  (Charu Asopa) की जिंदगी में एक बार फिर से प्यार आया. चारु असोपा 'मेरे अंगने में' सीरियल में उनके को-स्टार नीरज मालवीय पर अपना दिल हार चुकी थीं. ये दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे कि बात सगाई तक पहुंच गई थी. दोनों ने सगाई तो की लेकिन इन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका. इसके बाद इन दोनों का साल 2017 में ब्रेकअप हो गया था. 


 



 


राजीव सेन से हुआ प्यार 


ब्रेकअप के बाद चारू असोपा  (Charu Asopa) की मुलाकात सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई. दोनों ने लंबे वक्त एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 2019 में शादी के बंधन में बंध गए. शादी के कुछ वक्त बाद से ही दोनों के रिश्तों में खटास की खबरें आ रही थीं. लेकिन दोनों का फिर से पैचअप हुआ. बीते साल दोनों एक प्यारी सी बेटी जियाना के पेरेंट्स बनें. लेकिन फिर भी सुधरे नहीं. खबरों की मानें तो दोनों ने इस बार तलाक के लिए कानूनी प्रकिया शुरू कर दी है.


 


यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Video: अवॉर्ड नाइट में राखी सावंत ने खुलेआम किया बॉयफ्रेंड आदिल संग लिपलॉक, ड्रेस से खुद को किया ऐसे कवर


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर