Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के इस एक्टर का 40 की उम्र में निधन, गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
Taarak Mehta Actor Death: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के बाद `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` के एक्टर सुनील होलकर (Sunil Holkar Death) के निधन ने टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. सुनील ने 40 की उम्र में इस दुनियो को अलविदा कह दिया है.
Sunil Holkar Death: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर सुनील होलकर (Sunil Holkar) का 13 जनवरी को निधन हो गया है. सुनील ने महज 40 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील होलकर (Sunil Holkar Disease) लंबे समय से लीवर से जुड़ी बीमारी से पीड़ित थे. सुनील होलकर (Sunil Holkar Movies) ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है और अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलों को जीता है.
सुनील होलकर गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर सुनील होलकर (Sunil Holkar Liver Disease) कुछ समय से लिवर सोरायसिस से पीड़ित थे और डॉक्टर्स से अपना इलाज भी करवा रहे थे लेकिन 13 जनवरी शुक्रवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. सुनील होलकर (Sunil Holkar Family) अपने पीछे मां, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं, एक्टर को उनकी कॉमेडी और ठहाकों के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
सुनील होलकर को मौत का हो गया था पहले ही अहसास!
सुनील होलकर (Sunil Holkar Last Post) को शायद अपनी मौत का अहसास पहले ही हो गया था. इसलिए उन्होंने अपने दोस्त आखिरी मैसेज लिखा था. सुनील ने अपने दोस्त को व्हाट्सएप पर मैसेज करके कहा था, यह उनकी लास्ट पोस्ट है. वह सभी को अच्छे से अलविदा कहना चाहते थे और सबसे मिले प्यार के लिए धन्यवाद और उनसे हुई गलतियों के लिए माफी मांगना चाहते थे.
सुनील होलकर ने इन सीरियल्स में किया काम
सुनील होलकर (Sunil Holkar Tv Shows and Movies) ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'मैडम सर' में मिस्टर योगी के किरदार से फैंस के दिलों पर राज किया है. इसी के साथ एक्टर ने फिल्म 'मोरया' और 'साष्ठा पैठानी' जैसी कई हिंदी-मराठी फिल्मों में भी अपना अभिनय दिखाया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.