Dausa hyena attack: दौसा में जरख का आतंक, एक व्यक्ति पर फिर किया हमला, लोगों में दहशत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2587907

Dausa hyena attack: दौसा में जरख का आतंक, एक व्यक्ति पर फिर किया हमला, लोगों में दहशत

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले की बैजू पाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में इंसान व जरख के बीच लाईव फाईट का मामला सामने आया है. कुए में गिरे जरख को बाहर निकालने के बाद उसने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था.

Dausa News Zee Rajasthan

Rajasthan News: इंसान से इंसान की फाइट आपने खूब देखी होगी, लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी फाइट जहां खूंखार जंगली जानवर और इंसान गुत्थमगुत्था है. हालांकि, जंगली जानवर से फाइट कर रहे व्यक्ति को उसके साथियों ने बचाया, नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी.

लोटवाड पंचायत के नांगल लोटवाडा में कल का है मामला
दरअसल, दो दिन पूर्व दौसा जिले की बैजू पाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में टाइगर का मूवमेंट हुआ, जिसके चलते ग्रामीण भयभीत हुए उस दौरान टाइगर ने तीन लोगों पर हमला कर दिया था. हालांकि, वन विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत कर टाइगर को अलवर के रेणी से रेस्क्यू कर सरिस्का के जंगल में छोड़ा, लेकिन उसके दूसरे दिन ही क्षेत्र में जरख का मूवमेंट हुआ और जरख रात्रि के अंधेरे में कुएं में गिर गया. 

कुए में गिरे जरख को बाहर निकालने के बाद फाईट
वहीं, जब ग्रामीणों को इस बात का पता लगा तो ग्रामीणों ने मशक्कत कर जरख को कुएं से बाहर निकाला, तो जरख ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. ऐसे में खुद को बचाने के लिए व्यक्ति जरख से गुत्थमगुत्था हो गया. वहीं, समीप खड़े लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अपने साथी को बचाने के लिए आगे बढ़े और जरख के पैर और मुंह को पकड़ा तब कहीं जाकर शख्स की जान बची. हालांकि, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई तो ग्रामीणों ने जरख को पकड़कर वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

रिपोर्टर- लक्ष्मी अवतार

ये भी पढ़ें- बीजेपी का बड़ा दाव ! निकाय उप चुनाव में 7 में से 2 सीट पर उतारे मुस्लिम प्रत्याशी 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news