Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Popatlal: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे दिलचस्प किरदारों की बात करें तो उसमें पोपटलाल (Popatlal) का जिक्र जरूर होगा. पोपटलाल एक ऐसा किरदार जो अब तक कुंवारा है और शादी के लिए मरा जा रहा है. लेकिन लड़की उन्हें मिल ही नहीं रही है. हर वक्त छाते को हमेशा साथ रखने वाले पोपटलाल का किरदार पिछले 15 सालों से श्याम पाठक निभाते आ रहे हैं जिनका सपना था एक्टर बनना और आज वो इस सपने को जी रहे हैं. लेकिन अगर आपको लगता है कि श्याम पाठक (Shyam Pathak) ने अब तक काम के नाम पर सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ही किया है तो ये सरासर गलत है. अगर आपको उनके हुनर का आंकलन करना हो तो एक बार हॉलीवुड मूवी लस्ट, कॉशन को देख लीजिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म में निभाया था अहम किरदार
जी हां...पोपटलाल विदेशी सिनेमा में भी काम कर चुके हैं और अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके हैं. 2007 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल का किरदार निभाने से पहले श्याम पाठक ने लस्ट कॉशन नाम की चाइनीज फिल्म में काम किया था. खास बात ये थी कि इस फिल्म में उनके साख अनुपम खेर थे और हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करना किसी सपने से कम नहीं था. इस फिल्म में श्याम पाठक काफी अलग लुक में थे और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए दिखे थे. इस वीडियो को खुद पोपटलाल ने सोशल मीडया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. 



इन शो में भी दिख चुके हैं श्याम पाठक
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले श्याम पाठक कई और शोज में भी नजर आ चुके हैं. वो सुख बाय चांस, जसुबेन जयंतीलाल और जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे पॉपुलर सीरियल में दिखे थे लेकिन उन्हें शोहरत दिलवाई सब टीवी के तारक मेहता ने. जिसमें अपनी अदाकारी से उन्होंने पोपटलाल के किरदार को भी आइकॉनिक बना दिया.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर