नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है और सभी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. फैंस आए दिन सोशल मीडिया पर इनके बारे में कुछ न कुछ नया खोजते हैं. ऐसे में हम शो के अहम किरदार से जुड़ी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं. शो से जुड़े एक एक्टर का एक्सीडेंट हो गया है.


प्रशांत बजाज का हुआ एक्सीडेंट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘आयुष्मान भव’ और  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के एक्टर प्रशांत बजाज (Prashant Bajaj) हाल ही में मुंबई के एमटीएनएल जंक्शन पर उनकी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गए. प्रशांत की कार को टक्कर मारने वाले एक ऑटो रिक्शा के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जो आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.


बाल-बाल बचे प्रशांत


प्रशांत (Prashant Bajaj) ने कहा, 'मैं इस एक्सीडेंट से बचने के लिए भगवान को धन्यवाद नहीं दे सकता. यह शुरू में भयानक लग रहा था. मुझे लगा जैसे मैंने अपना पांव खो दिया है. मैं सुन्न था लेकिन तब लोग वहां थे और मैं सुरक्षित घर आ सकता था. हमने एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है. मुझे टक्कर मारने वाला ऑटो रिक्शा चालक भी सुरक्षित है और इसके लिए भगवान का शुक्रिया. प्यार और समर्थन के लिए मेरे सभी प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद और सुरक्षित रहें.'


 



रजत बेदी की कार का भी हुआ था एक्सीडेंट


बता दें, कुछ दिनों पहले ही 'कोई मिल गया' फेम रजत बेदी की कार का भी एक्सीडेंट हुआ था. रजत की कार ने एक शख्स को टक्कर मार दी थी. दो दिनों तक शख्स की हालत गंभीर रहने के बाद निधन हो गया.


ये भी पढ़ें: अनुपमा संग अनुज करेगा रोमांस, वनराज उछालेगा दोनों के रिश्ते पर कीचड़


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें


VIDEO-