Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Shailesh Lodha: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हाल ही में खबर आई है कि जेठालाल (Jethalal) के परम मित्र मेहता साहब यानि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) शो छोड़ चुके हैं. वो एक महीने से शो की शूटिंग भी नहीं कर रहे हैं और अब उनका वापसी का कोई इरादा भी नही है. वहीं जैसे ही ये खबर आई तो सोशल मीडिया पर जेठालाल को लेकर खूब बातें होने लगीं. कोई जेठालाल के अकेले हो जाने पर दुख जताने लगा तो कोई मजाकिया अंदाज में करने लगा कमेंट. 


सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर इस वक्त तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेन कैरेक्टर जेठालाल को लेकर फनी कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. लोग खूब फनी मीम्स अब शेयर कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा – ‘जेठालाल धीरे धीरे अकेले हो रहे हैं’. तो वहीं दूसरे यूजर ने भी मजेदार कमेंट किया. जेठालाल की दुखी तस्वीर के सथ उन्होंने लिखा – ‘पहले बेटा, फिर पत्नी, फिर परम मित्र. आई एम विद यू जेठिया भाई.’ वहीं एक यूजर ने जेठालाल के अलग-अलग रिएक्शन की तस्वीरों का कोलाज बनाकर लिखा – 'जेठालाल का हाल' 





क्या वाकई शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा शो


अब सवाल ये कि क्या शैलेश लोढ़ा वाकई शो छोड़ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शैलेश लोढ़ा पिछले एक महीने से शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. उनका जो शो के लिए नया करार हुआ है उससे वो ज्यादा खुश नहीं है लिहाजा उन्होंने अब अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शो छोड़ने की ही ठान ली है. शैलेश लोढ़ा पिछले 14 सालों से शो का हिस्सा है. और उन्हें इस किरदार में काफी पसंद भी किया जाता है. हालांकि अब तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. वहीं शो के मेकर्स और शैलेश लोढ़ा की भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.    


यह भी पढ़ेंः Cannes 2022: हसीनों के मेले में Deepika Padukone का फिर दिखा हसीन जलवा, स्टाइल ऐसा कि चर्चे हो गए हजार!


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें