TMKOC Popatlal: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले पोपटलाल (Popatlal) की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. लेकिन क्या आपको पता है सीरियल में सबको हंसाने वाले पोपटलाल का एक वक्त ऐसा था कि साड़ी की दुकान में सेल्समैन तक का काम करते थे. इतना ही नहीं करीबन 25 साल तक चॉल में भी रहे. लेकिन एक दिन उनकी ऐसी किस्मत पलटी की वो आम से खास बन गए. जानिए पोपटलाल का रोल निभा रहे श्याम पाठक के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 साल तक रहे चॉल में
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में पोपटलाल का किरदार निभा रहे श्याम पाठक का जन्म मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. वो परिवार के साथ मुंबई के घाटकोपर में रहते थे. करीबन 25 साल तक चॉल में कहे. श्याम पाठक बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि वो अपने सपने को पूरा कर पाएंगे.


 



 


साड़ी की दुकान में किया काम
आप ये बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से साड़ी की दुकान में सेल्समैन तक की नौकरी करने लगे थे. ये नौकरी कॉलेज के साथ ही करने लगे थे. एक पोर्ट्ल को दिए इंटरव्यू में श्याम पाठक ने कहा था कि कई बार जब साड़ी की दुकान में उनके कॉलेज की लड़की आ जाती थी तो उन्हें शर्मिंदगी होती थी.


 



 


जैसै तैसे लिसा एनएसडी में दाखिला
श्याम पाठक की मां का सपना था कि वो सीए बने. लेकिन वो एक्टिंग करना चाहते थे. आर्थिक तंगी की वजह से वो नाटक देखने के लिए डायरेक्टर से रिक्वेस्ट करते और फ्री में बैकस्टेज बैठकर नाटक देखा करते थे. लंबे वक्त बाद जैसे तैसे श्याम पाठक ने एनएसडी में दाखिला लिया. इसके बाद सीरियल्स की दुनिया में कदम रखा और कुछ वक्त बाद तारक मेहता के शो में पोपटलाल का किरदार मिला और उनकी किस्मत बदल गई.