TMKOC: मेहता साहब ने फिर झूठ बोलकर ली छुट्टी, रंगे हाथ पकड़े जाने पर नकली चोट देगी असली दर्द!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. मेहता साहब के झूठ में गोकुलधाम वाले देंगे साथ.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaha Today's Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में मेहता साहब (Sachin Shroff) अपने दोस्त जेठालाल (Dilip Joshi) के लिए एक बार फिर से झूठ बोलकर ऑफिस से छुट्टी लेंगे. तारक मेहता (Taarak Mehta) पैर पर नकली चोट की पट्टी बांधकर, बॉस को तस्वीर भेजेंगे और ऑफिस से छुट्टी से गोला मारेंगे. मेहता साहब की यह सब जद्दोजहद देखकर उनकी पत्नी अंजलि सवाल करेगी कि क्या वह सच में तीन दिन के लिए झूठ बोलकर छुट्टी ले रहे हैं.
अंजलि हुई तारक के लिए परेशान
जब तारक मेहता (Sachin Shroff) ने झूठ बोलकर छुट्टी ली है, तब वह रंगे हाथ पकड़ा गया है. अंजलि को इसी बात की चिंता होती है कहीं इस बार भी तारक पकड़ा ना जाए. मेहता साहब (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पत्नी अंजलि को समझाने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने बॉस को वीडियो कॉल करके तसल्ली करवा दी है. मेहता अंजलि को समझाने के बाद अपने दोस्तों हाथी, सोढ़ी और अय्यर से मिलते हैं. अय्यर को जैसे ही पता लगता है कि मेहता साहब ने झूठ बोलकर झूठी ली है उसे चिंता हो जाती है कि जेठालाल के साथ रहने वाले उसकी तरह परेशानी में पड़ जाएंगे.
तारक के बॉस को हुआ शक
तारक मेहता झूठी चोट का बहाना बनाकर दोस्तों के साथ मस्ती करने निकल जाते हैं. टैक्सी लेकर गोकुलधाम के आदमी जैसे ही निकलते हैं, तभी मेहता साहब के बॉस का फोन आ जाता है. ट्रैफिक की आवाज सुनकर मेहता साहब के बॉस सवाल करते हैं, घबराहट में किसी ना किसी तरह से तारक अपने बॉस को मना लेते हैं कि वह घर में ही है और टीवी देख रहा है.
तारक मेहता का झूठ पकड़ा जाता है या नहीं. वहीं अगर पकड़ा जाता है तो उनकी झूठी चोट उन्हें कितना असली दर्द देगी. दर्द मेहता साहब और गोकुलधाम वालों को होगा लेकिन हंसी के फुव्वारे दर्शकों के घरों में छूटेंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर