नई दिल्ली: फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदार लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. ऐसे ही बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्टाइल आइकॉन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के भी कई दीवाने हैं. लेकिन जब ये दोनों एक साथ देखने मिलें और वो भी स्टेज पर ठुमके लगाते तो!!! जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ था जब बापूजी और जेठालाल ही नहीं पूरी टीम पहुंची थी एक डांस रियलिटी शो में. ये वीडियो देखकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. 


सब ने मटकाई कमरिया 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की कातिल अदाओं का जादू कुछ ऐसा है कि इनके आगे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पोपटलाल और अय्यर तक सभी की रंगत अलग नजर आई. जब सभी यहां मलाइका संग थिरक रहे थे, तो लगे हाथों बापूजी और जेठालाल ने भी मौके पर चौका मर दिया. देखिए ये डांस वीडियो...




इंडिया बेस्ट डांसर में पहुंची थी टीम


दरअसल, ये वीडियो तब का है जब इंडिया बेस्ट डांसर (India Best Dancer) के सेट पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम पहुंची थी. यहां जब सबके साथ डांस करते-करते बापूजी की बारी आई तब उनके बेटे जेठालाल ने शर्म से आंखें ही बंद कर लीं. 


अनारकली डिस्को चली पर मूव्स 


इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि जितना 'तारक मेहता...' के एक्टर मलाइका के संग डांस करने के लिए होड़ लगा रहे थे, वहीं मलाइका अरोड़ा भी इन सबके साथ डांस को एंजॉय कर रही थीं. वीडियो में सभी बॉलीवुड के फेमस आइटम नंबर 'अनारकली डिस्को चली' पर डांस करते नजर आए.  


इसे भी पढ़ें: Taarak Mehta... के सितारे बचपन में इतने क्यूट, पोपटलाल का PHOTO देख पहचानना मुश्किल


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें