Nitin Chauhaan Passes Away: टीवी एक्टर नितिन चौहान, जिन्होंने  'क्राइम पेट्रोल', 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 5', 'दादागिरी 2' और 'तेरा यार हूं मैं' जैसे टीवी शोज में अपने दमदार अभिनय से फैंस के बीच अपनी खास पहचान बनाई, का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है. उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के रहने वाले नितिन आखिरी बार 2022 में शो 'तेरा यार हूं मैं' में नजर आए थे. उनके को-स्टार्स सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की पुष्टि की और साथ ही उनको सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि भी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के अनुसार, पुलिस को उनकी मौत में आत्महत्या का संदेह है. हालांकि, इसको लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, जिसका इंतजार किया जा रहा है. नितिन के पिता उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली वापस लाने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. नितिन के करीबी दोस्त कुलदीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान ये दुखद खबर शेयर की. उन्होंने बताया कि सुबह-सुबह परिवार ने उन्हें फोन करके नितिन के निधन की सूचना दी. इस खबर ने उनके फैंस का भी दिल तोड़ दिया है.



नहीं रहे फेमस एक्टर नितिन चौहान


कुलदीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि नितिन अगले महीने खाटू श्याम जी के मंदिर जाने की योजना बना रहे थे. उन्होंने याद किया कि नितिन हमेशा उनके ग्रुप को सफर पर लेकर जाता, सभी का ख्याल रखता और यादगार पल बनाता था. कुलदीप ने अफसोस जताया कि काश वे इस समय नितिन के साथ होते. कुलदीप ने बताया, 'हम अगले महीने दिल्ली में मिलने वाले थे और खाटू श्याम जी के मंदिर जाने का भी प्लान था. ये खबर सच में मानने लायक नहीं है'. उन्होंने आगे कहा, 'अभी हम परिवार के साथ हैं और नितिन के पिता का इंतजार कर रहे हैं, जो रात 10 बजे मुंबई पहुंचेंगे'. उन्होंने आगे कहा, 'वे अपने बेटे का शव लेकर दिल्ली जाएंगे'. 


शाहरुख खान के बाद फिर आया सलमान खान के लिए धमकी भरा फोन, जान बख्शने के लिए मांगी फिरौती; जांच में जुटी पुलिस



पुलिस ने जताया आत्महत्या का संदेह


कुलदीप ने बताया कि हमें उम्मीद है, 'पिछले महीने नितिन ने राजस्थान जाने की योजना बनाई थी और वे अक्सर मुंबई और दिल्ली के बीच सफर करते रहते थे. नितिन हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा थे और वे हमेशा हमारे सफर को आरामदायक बनाने की कोशिश करते थे'. कुलदीप ने बताया कि उन्हें ये नहीं पता था कि नितिन इमोशनली सफर कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'काश, उन्होंने ये कदम उठाने से पहले मुझसे बात की होती. मैं उन्हें रोकने के लिए कुछ भी करने को तैयार था. हम दोनों हर बात एक-दूसरे से साझा करते थे और आर्थिक स्थिति भी ठीक थी. नितिन हमेशा हमें मुंबई बुलाते थे और हमारे पास साथ में कई खुशगवार यादें हैं. अब, हमारे पास बस वही यादें बची हैं'. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.