Mauni Amavasya पर टेलीविजन क्वीन कहे जाने वाली एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एकता ने लोगों से कहा कि मौनी अमावस्या के दिन मौन रहें.
Trending Photos
Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या पर टेलीविजन और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने मौन व्रत रखा है. एकता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सभी को अमावस्या के दौरान मौन रहने का इशारा किया.एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मौनी अमावस्या पर कृपया मौन रहें.'
भक्ति में रहती हैं लीन
दरअसल, मौनी अमावस्या पर लोग मौन रहकर ईश्वर की आराधना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे आध्यात्मिक विकास, आशीर्वाद और मोक्ष की प्राप्ति होती है.एकता कपूर अक्सर मंदिर जाया करती हैं, जिसकी झलक वह कई बार फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से दिखा चुकी हैं. एकता कपूर इससे पहले पुरी पहुंची थीं, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए थे. एकता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा था, 'जगन्नाथ पुरी, जय गोविंदा.'
वीडियो में वह मंदिर के शिखर के सामने हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रही हैं. कपूर के साथ वीडियो में फिल्म निर्माता अंशुल मोहन भी नजर आए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' थी, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था. गुजरात के गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' को देश भर के कई राज्यों में टैक्स फ्री भी किया गया था.
'महाकुंभ' वाली 'वायरल गर्ल' मोनालिसा की खुली किस्मत, साइन की फिल्म, खुद चलकर घर पहुंचे डायरेक्टर
विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म को टैक्स फ्री करने वाले राज्यों की लिस्ट में गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ ही ओडिशा भी शामिल है.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में