Udaariyaan Spoiler: तेजो-फतेह के तलाक में आ गई ये अड़चन, क्या हवा होंगी जैस्मिन की खुशियां?
खुशबीर कहेगा कि वह हमेशा तेजो (Tejo) को ही अपने घर की बहू मानेगा. खुशबीर (Khushbeer) का गुस्सा देखकर फतेह और तेजो चौंक जाएंगे.
नई दिल्ली: अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) स्टारर सीरियल उडारियां (Udaariyaan Latest Episode) में अब तक आपने देखा कि फैमिली की मदद से फतेह और तेजो जेल से बाहर आ जाते हैं और तेजो इस बात का ऐलान कर देती है कि वो फतेह तो तलाक देगी.
तेजो देगी अपने पति को तलाक
तेजो (Tejo) तलाक के कागजात पर साइन कर देती है और इधर फतेह (Fateh) भी कागजों पर साइन कर देता है. इधर पहले ही अपने जीजा पर लट्टू हो चुकी जैस्मिन (Jasmin) की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. जैस्मिन (Jasmin) अपनी बहन तेजो की बर्बादी का जश्न मनाती है और इसी बीच आप देखेंगे कि शो की कहानी में बेहद दिलचस्प मोड़ आएगा.
तलाक की बात पर भड़क जाएगा खुशबीर
अब अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि तलाक के पेपर्स साइन होने के बाद तेजो (Tejo) और फतेह (Fateh) की कोर्ट में पेशी होगी. जज तेजो (Tejo) और फतेह (Fateh) से पूछेगी कि क्या फतेह (Fateh) और तेजो (Tejo) सच में तलाक लेना चाहते हैं या उनको एक और मौका चाहिए? ये बात सुनकर खुशबीर नाराजगी जाहिर करेगा और खुशबीर कहेगा कि वो तेजो और फतेह (Tejo and Fateh) के तलाख के खिलाफ है.
क्या फिरेगा जैस्मिन की खुशियों पर पानी?
खुशबीर कहेगा कि वह हमेशा तेजो (Tejo) को ही अपने घर की बहू मानेगा. खुशबीर (Khushbeer) का गुस्सा देखकर फतेह और तेजो चौंक जाएंगे. अब देखना होगा कि क्या फतेह और तेजो (Fateh and Tejo) एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो जाएंगे या फिर जैस्मिन (Jasmin) की चाल किसी तरह से नाकाम हो जाएगी.
बनी हुई है फैंस की दिलचस्पी
बता दें कि टीवी सीरियल उडारियां (Udaariyaan) में फतेह और तेजो के तलाक ने शो में लगातार फैंस की दिलचस्पी बनाई हुई है. शो की टीआरपी में जबरदस्त इजाफा हुआ है. हर कोई ये जानना चाहता है कि तेजो और फतेह का तलाक किस तरह रूकेगा?
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 15: शो में हुई इस पॉपुलर एक्टर की एंट्री, अब होगा असली 'महायुद्ध'
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें