समय रैना के शो पर खूब भड़कीं उर्फी जावेद, मिया खलीफा से हुई तुलना; बोलीं- `2 मिनट के फेम के लिए...`
Uorfi Javed: फैशन इंफ्लुएंसर और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हाल ही में समय रैना के शो `इंडियाज गॉट लेटेंट` में नजर आईं. जहां एक कंटेस्टेंट ने उनके बारे में गलत कमेंट करते हुए उनकी तुलना मिया खलीफा से की, जिसको लेकर उर्फी ने अपनी नाराजगी जाहिर की.
Uorfi Javed On Samay Raina Show: यूट्यूब पर इन दिनों समय रैना का कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' काफी चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में इस शो में फैशन इंफ्लुएंसर और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद भी पहुंचीं, लेकिन वहां एक कंटेस्टेंट ने उनके बारे में गलत टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना मिया खलीफा से की, जिसके बाद उर्फी बेहद गुस्सा हो गईं और उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया. इस घटना के बाद उर्फी ने अपनी नाराजगी जताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
फैंस भी उर्फी को सपोर्ट कर रहे हैं. अपने इस पोस्ट में उर्फी ने शो के उस कंटेस्टेंट के कमेंट पर अपनी असहजता व्यक्त की. उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि आजकल लोग कुछ व्यूज और पॉपुलैरिटी के लिए गालियां देना और स्लट शेम करना कूल समझते हैं. उन्होंने लिखा, 'मुझे कोई गाली दे या मुझे स्लट शेम करे, ये मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. ये सब कुछ दो मिनट के फेम के लिए किया जा रहा है, जो बहुत गलत है'. उनका ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर फैंस भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
कंटेस्टेंट की हरकतों पर फूटा उर्फी का गुस्सा
उर्फी ने आगे बताया कि जिस इंसान ने उन्हें गालियां दीं, वो मजाक भी नहीं कर रहा था. उर्फी ने दावा किया कि जब उन्होंने उससे पूछा कि वे अपाहिज होने का नाटक क्यों कर रहा है, तो वो चिढ़ गया और गुस्से में उन्हें गालियां देने लगा. साथ ही, एक और इंसान ने उनकी तुलना मिया खलीफा से करते हुए उन्हें स्लट शेम किया और उनके बॉडी काउंट को लेकर भद्दे कमेंट्स किए, जिससे वो बहुत आहत हुईं. उर्फी ने लिखा कि उन्हें उस वक्त वहीं जवाब देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने चुप रहना बेहतर समझा.
समय रैना की प्रतिक्रिया का इंतजार
हालांकि, उन्हें ये देखकर दुख हुआ कि वहां मौजूद लोगों को ये सब मजाकिया और कूल लगा. इस घटना पर समय रैना की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दिलचस्प बात ये है कि कुछ दिनों पहले उर्फी ने सोशल मीडिया पर समय रैना को अपना बीएफएफ (बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर) कहा था. जिसके बाद उनके शो पर उर्फी के साथ ये सब हुआ. बता दें, इससे पहले भी ऊर्फी एक एपिसोड के लिए शो में आ चुकी हैं. शो के बाकी गेस्ट में पूनम पांडे, भारती सिंह और अविका गोर शामिल हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.