Urfi Javed Support Armaan Malik: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में एंट्री करने के बाद से ही फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में अपनी दोनों पत्नियों पायल (Payal Malik) और कृतिका (Kritika Malik) के साथ हिस्सा लेने के लिए यूट्यूबर पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. इन सबके बीच उर्फी जावेद ने अरमान मलिक का सपोर्च किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में अरमान मलिक (Armaan Malik) के सपोर्ट में एक पोस्ट लिखा और उन लोगों पर बरसीं, जो अरमान और उनकी पत्नियों को 'जज' कर रहे हैं. उर्फी जावेद ने कहा कि अगर वे तीनों एक साथ खुश हैं तो किसी को भी उनके रिश्ते पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. 


Bigg Boss OTT 3: पहले वीकेंड का वार से पहले इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता, फूट-फूटकर रोईं शिवानी कुमारी


उर्फी जावेद ने जज करने वालों को लगाई लताड़
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट लिखा, ''मैं इस परिवार को काफी वक्त से जानती हूं और मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि वे सबसे अच्छे लोग हैं, जिनसे मैं कभी मिली हूं! यदि वे तीनों खुश हैं, तो हम जज करने वाले कौन होते हैं? पोलीगेमी (बहुविवाह) का कॉन्सेप्ट बहुत पहले से मौजूद है, कुछ धर्मों में यह आज भी पॉपुलर है. यदि उन तीनों को यह सही लगता है, तो हम कमेंट करने वाले कोई नहीं हैं!''



अरमान मलिक पर भड़कीं थी देवोलीना भट्टाचार्य
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने एक लंबा पोस्ट लिखते हुए अरमान मलिक और उनकी पत्नियों को शो में बुलाने के लिए बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स को लताड़ लगाई थी. देवोलीना ने लिखा था, ''क्या आपको लगता है कि यह मनोरंजन है? ये मनोरंजन नहीं, गंदगी है. इसे हल्के में लेने की गलती न करें, क्योंकि यह सिर्फ रील नहीं, रियल है. मैं यह भी नहीं समझ पा रही हूं कि कोई इस बेशर्मी को मनोरंजन कैसे कह सकता है. मुझे इसके बारे में सुनकर ही घिन आती है. केवल 6/7 दिनों में प्यार हुआ, शादी हुई और फिर पत्नी की सबसे अच्छी दोस्त के साथ भी वही हुआ. ये मेरी कल्पना से परे है.''


शादी के 4 दिन बाद सोनाक्षी की मांग से गायब हुआ सिंदूर! कुछ इस अंदाज में जहीर इकबाल संग आईं नजर


अरमान मलिक ने पहली पत्नी की बेस्टफ्रेंड से की दूसरी शादी
बता दें कि अरमान मलिक का असली नाम संदीप मलिक है और उन्होंने 2011 में पायल से शादी की थी, जिसने उनका एक बेटा चिरायु मलिक है. 6 साल बाद अरमान ने पायल की बेस्टफ्रेंड कृतिका से शादी की, बिना कानूनी तरीके से पहली शादी खत्म किए. 2 दिसंबर 2022 को अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल की प्रेग्नेंसी अनाउंस कर सभी को चौंका दिया. अरमान अब चार बच्चों के पिता हैं- चिरायु, तुबा, अयान और जैद. इनमें से 3 बच्चे पायल के हैं और एक कृतिका का.