3 करोड़ 66 लाख 90 हजार में ड्रेस बेच रहीं उर्फी जावेद, इतने दाम सुनकर लोग बोले- EMI पर दोगी?
उर्फी जावेद वैसे तो अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी ड्रेस बेचने का फैसला लिया है. लेकिन दाम इतना ऊंचा है कि हर कोई चौंक गया है. पोस्ट पर लोगों के फनी कमेंट्स भी देखने को मिले हैं. चलिए बताते हैं.
फैशन आइकन उर्फी जावेद हमेशा ही अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनकी क्रिएटिवटी कुछ लोगों को पसंद आती है तो कई बार उनको ट्रोल किया जाता है. मगर इस बार उर्फी जावेद ने नया फैसला लिया है. वह अपनी स्पेशल ड्रेस बेचने के लिए निकली हैं. मगर दाम इतने ऊंचे हैं कि लोगों के सुनकर कान खड़े हो गए हैं. चलिए बताते हैं इस ड्रेस के बारे में.
उर्फी जावेद वैसे तो सोशल मीडिया पर अलग अलग ड्रेस को लेकर हाजिर होती हैं या कभी अपने आइडियाज को लेकर. इस बार वह अपनी ड्रेस बेचने के लिए आई हैं. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने बताया है कि वह अपनी ये ड्रेस बेचना चाहती हैं. साथ ही रेट भी बताया है.
उर्फी जावेद ने लगाई ड्रेस की कीमत
उर्फी जावेद ने बताया कि वह अपनी तितली वाली इस ड्रेस को बेचना चाहती हैं. जिसे लोगों से बहुत प्यार मिला था. जो इसे खरीदना चाहता है उन्हें 3 करोड़ 66 लाख और 99 हजार पे करने होंगे. जो भी लोग इसे खरीदने में इंट्रेस्टिड हो, वो उन्हें मैसेज कर सकता है.
फैंस के खड़े हुए कान
अब इतने करीब साढ़े तीन करोड़ की ड्रेस का दाम सुनकर सभी यूजर्स के कान खड़े हो गए. उर्फी जावेद के कमेंट बॉक्स में काफी रिएक्शन हैं. एक फैन ने लिखा, 'क्या मुझे ये ड्रेस ईएमआई पर मिलेगी.' वहीं एक ने लिखा कि रेट थोड़ा कम है वरना मैं खरीद लेता. ऐसे ही एक फैन ने लिखा कि 50 रुपये कम पड़ गए वरना जरूर खरीद लेता.
उर्फी जावेद पर आई वेब सीरीज
अगर उर्फी जावेद की लाइफ और जर्नी को जानना हो तो वह हाल में ही अपनी वेब सीरीज लेकर आई हुई थी जिसका नाम था फॉलो कर लो यार. इस सीरीज में उनकी फैमिली, स्ट्रगल और कैसे वह फेमस हुईं इस बारे में विस्तार से दिखाया गया है. आप इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.