Chandrama Guru Yuti 2025: अगर भरपूर मेहनत के बावजूद आपको उसका समुचित फल नहीं मिल रहा है तो 4 दिन इंतजार कीजिए. 9 जनवरी को इस साल का पहला शक्तिशाली गजकेसरी राजयोग बनने जा रहा है.
Trending Photos
Gajkesari Rajyog January 2025 Date Effects: ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह माना गया है. वह प्रत्येक ढाई दिन में अपनी राशि बदल लेते हैं. इस कारण से प्राय: उनकी किसी न किसी ग्रह के साथ युति बनती रहती है या फिर उनकी दृष्टि उन पर पड़ती है. इनमें से कुछ ग्रहों के साथ युति बनना जहां जातकों को दरिद्रता की ओर धकेल देता है. वहीं कुछ युति बहुत लाभदायक सिद्ध होती हैं और इससे उनके जीवन में खुशियों का भंडार लग जाता है. अब 9 जनवरी को ऐसा ही शुभ योग एक बार फिर बनने जा रहा है, जब अत्यंत शक्तिशाली गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा.
वैदिक शास्त्रियों के अनुसार, 9 जनवरी की रात 8.46 बजे चंद्रमा वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. वहां पर पहले से ही गुरू बृहस्पति विराजमान हैं. इसके चलते वृषभ राशि में गुरू-चंद्रमा की युति बनने जा रही है, जिससे बेहद शुभ गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा. इस गोचर का प्रभाव यूं तो सभी 12 राशियों पर पड़ेगा और उन्हें अलग-अलग तरीके से लाभ होगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जो सबसे ज्यादा धन बटोरने जा रही हैं. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.
गजकेसरी राजयोग जनवरी 2025 का राशियों पर प्रभाव
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
कुंभ राशि के जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग बनना लाभदायक साबित होने जा रहा है. आपकी मेहनत का अब फल मिलने का समय आ गया है. आपको कार्यस्थल पर सम्मान मिलने के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है. लंबे समय से अटके हुए आपके काम पूरे हो सकते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से आपको आकस्मिक धनलाभ का योग बन रहा है. बिजनेस का विस्तार हो सकता है.
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि का जातकों का करियर 9 जनवरी के बाद से चमकने जा रहा है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगी. आप कुछ कर्ज उतार सकते हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. आप अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने का प्लान कर सकते हैं. आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है. करियर पर आपका फोकस बना रहेगा, जिससे आपको निकट भविष्य में फायदा भी होगा.
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
वृषभ राशि के जातकों के लग्न भाव में गजकेसरी राजयोग बन रहा है. इस वजह से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना बन रही है. प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को एग्जाम में कामयाबी मिल सकती है. विरोधी आपके खिलाफ साजिश रचेंगे लेकिन आप उन पर भारी पड़ेंगे. वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)