नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में एक के बाद एक नए ट्विस्ट आ रहे हैं. इस बीच खुद को चिल रखने के लिए शो की कास्ट आपस में फनी वीडियोज बनाती रहती है. हाल ही में अनुपमा (Anupamaa) के लीड एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अभिनेता काफी हुए डर लग रहे हैं. 


डरा हुआ दिखा वनराज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में कोई इंसान दरवाजे को खटखटाता है और सुधांशु (Sudhanshu Pandey) बाहर आते हैं और कहते हैं कि कौन है? लेकिन उन्हें कोई दिखाई नहीं देता. ऐसा बार-बार होता है जब सुधांशु कमरे के अंदर जाते हैं तो उन्हें एक औरत हाथ में कैंडल लिए दिखाई देती है और कहती है समधी जी. वो औरत कोई नहीं बल्कि राखी दवे यानी तसनीम खान हैं. वीडियो में अंत में सुधांशु काफी डरे हुए दिखाई देते हैं. 


ये भी पढ़ें:  Sudhanshu Pandey की बॉडी देख आपस में भिड़ जाएंगी Anupamaa और Kavya, कहेंगे- ये बस मेरा है!


 



 


कभी नहीं बंधवाएगा राखी


सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'राखी दवे (Rakhi Dave) का भूत भगाना..वनराज की जिंदगी का सबसे भयावह अनुभव..एक ऐसी घटना जिसने वनराज को हमेशा के लिए बदल दिया. अब वनराज (Vanraj) जिंदगी में कभी राखी नहीं बंधवाएगा.


हर कोई है एक्टिव


आपको बता दें, शो से जुड़ा हर कास्ट अपने वीडियोज शेयर करता ही रहता है. मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) से लेकर रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) तक हर कोई अपने-अपने तरीके से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. 


यह भी पढ़ें- इंडियन आइडल पहुंच कर रघु राम ने की थी अनु मलिक की बेइज्जती, कहा तमीज से बात करिए