नई दिल्ली: TV एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) पत्नी रुचिका (Ruchikaa Kapoor) के साथ हनीमून के लिए निकल गए हैं. हाल ही में शादी के बंधन में बंधे इस क्यूट कपल की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई थी और अब इनके हनीमून की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही है. 


मैचिंग कपड़ों में आए नजर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी रुचिका (Ruchikaa Kapoor) के साथ हनीमून की तस्वीर (Photo) शेयर की है. फोटो में दोनों लव बर्ड्स मैचिंग कपड़ों में नजर आए. पहाड़ों के बीच शहीर के कंधे पर सर रखे रुचिका की ये तस्वीर (Photo) सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है. शाहीर और रुचिका की इस फोटो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: TV एक्टर Shaheer Sheikh ने की गर्लफ्रेंड रुचिका से कोर्ट मैरिज, हुए जम्मू रवाना


 


फोटो पर लिखा रोमेंटिक कैपशन


फोटो के साथ शाहीर (Shaheer Sheikh) ने पत्नी रुचिका के लिए रोमेंटिक कैप्शन भी लिखा है. अपनी हनीमून फोटो शेयर करते हुए शाहीर ने कैप्शन में लिखा, 'थोड़ा सब्ज, थोड़ा आसमान और तेरी मुस्कुराहट'. इसी तस्वीर को पत्नी रुचिका (Ruchikaa kapoor) ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए रुचिका ने लिखा, 'हम दोनों एक ऐडवेंचर के लिए रवाना हो चुके हैं, जिसका नाम फॉरएवर है.'


 



शादी पर भी शेयर की थी खूबसूरत फोटो


 


शाहिर शेख (Shaheer Sheikh) ने कुछ दिनों पहले एक इंस्टा पोस्ट किया था. इस पोस्ट में शेयर की गई फोटो में शाहीर ने रूचिका का हाथ थामा हुआ था. फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आगे के जीवन के लिए उत्सहित हूं. फोटो में रूचिका रिंग पहने नजर आई थीं..