नई दिल्ली: आदित्य प्रताप सिंह द्वारा निर्मित फिल्म 'पगले आजम (Pagle Aazam)' 31 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर आज रिलीज किया चुका है. आदित्य की मानें तो हमने एक अच्छी, मनोरंजन से भरपूर साफ-सुथरी कॉमेडी फिल्म बनाई है, जो आपको हंसाते-हंसाते लोटपोट कर देगी. काफी लंबे समय बाद दर्शकों के सामने ऐसी फिल्म है जो पूरी तरह से पैसा वसूल है. कॉमेडी फिल्म ही क्यों, पत्रकारों द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में आदित्य ने बताया कि आज का जीवन बहुत भागदौड़ भरा हो गया है, इंसान के जीवन में सुकून और हंसी खत्म सी हो गई है. लोग वाकई मनोरंजन के लिए ही फिल्म देखने जाते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म में होंगे ये स्टार्स
फिल्म के मुख्य कलाकार आदित्य प्रताप सिंह, मनदीप कौर मन्नत, तेनाली रामा टीवी शो फेम नायिका सोनिया शर्मा, प्रसिद्ध कॉमेडियन लिलिपुट फारूखी, रवि मान, अभिनय शर्मा और साहिल पटेल हैं. फिल्म का निर्देशन विकास पी कावडेकर व एपीएस रघुवंशी ने किया है. फिल्म का निर्माण एपीएस इंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है. फिल्म के निर्माता आदित्य प्रताप सिंह व सह निर्माता राम अग्निहोत्री व प्रख्याता सिंह हैं, प्रचार-प्रसार त्रिलोका मीडिया नेटवर्क, संगीतकार पुनीत दिक्षित, गायक अशीत त्रिपाठी, सलीजा मिश्रा व पुनीत दिक्षित हैं, बैकग्राउंड स्कोर मोहनीश वीडबान, गीतकार शिवांगी और अजय बावा और लेखन अभिषेक भगत का है.



आदित्य प्रताप सिंह मूल रूप मध्य प्रदेश के सतना, चित्रकूट बरौंधा पिंडरा राजघराने से हैं. आदित्य ने दर्शकों से फिल्म एक बार जरूर देखने की अपील की है. उन्होंने बताया कि हमारी पूरी टीम ने दिन रात मेहनत कर आप लोगों के सामने एक अच्छी व मनोरंजक फिल्म लाने का काम किया है. आशा है कि आप दर्शकों का प्यार वह साथ जरूर मिलेगा .  आदित्य की बतौर निर्माता व अभिनेता आगामी फिल्म 'पगले आजम रीलोडेड' बहुत जल्द फ्लोर पर जा रही है. इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर शमशाद पठान रिलीज कर रहे हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें