Explainer: क्या डांस करना बैन है? क्या डांस करने से चुनावी मैदान में लड़ने वाला प्रत्याशी कुछ नियमों को तोड़ता है? क्या किसी चुनाव में खड़े उम्मीदवार को अपनी निजी लाइफ जीने का अधिकार नहीं है? ये कुछ ऐसे सीधे और तीखे सवाल है जो इस वक्त हर किसी के मन में हिलोरे मार रहे हैं. क्योंकि आम आम आदमी पार्टी की दमोह (मध्य प्रदेश) सीट की महिला प्रत्याशी चाहत पांडे के वीडियो पर बवाल मचा हुआ है. कुछ लोगों का कहना है कि उनका इस तरह से डांस करते हुए वीडियो वायरल होना ठीक नहीं है, तो वहीं दूसरे लोगों का कहना है कि इसमें गलत ही क्या है? इसमें सवाल गलत या सही का नहीं, बल्कि ये है कि आखिर एक डांस पर इतना बवाल क्यों?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे किए सारे नियम
चुनाव आयोग के मुताबिक अगर किसी चुनाव में कोई उम्मीदवार बनना चाहता है तो उसकी उम्र 25 साल से कम नहीं होना चाहिए. अगर इस पैमाने की बात करें तो चाहत की उम्र 27 साल है. यानी कि वो चुनाव आयोग के उम्र के पैमाने पर एकदम फिट हैं. ऐसे में क्या उनके एक डांस पर इतना बवाल मचना चाहिए? क्या महिला विधायक होने की ये शर्त है की वह अपना जीवन आजादी से नहीं जी सकती?


महिला प्रत्याशी बनने से छिन गई आजादी?
चाहत पांडे के डांस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उनके टॉप और शार्ट्स पहनकर ठुमके लगाने वाले वीडियो को हर कोई अपने-अपने तरीके से देख रहा है. किसी का कहना है कि एक उम्मीदवार को इस तरह से डांस करना शोभा नहीं देता तो किसी ने कुछ और कहा. लेकिन बात ये है कि क्या चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी की निजी लाइफ में कुछ भी करने की आजादी खत्म हो जाती है? बात है ये कि, चुनाव लड़ना उसका प्रोफेशनल कदम हो सकता है और डांस करना उसकी हॉबी है. ये दोनों चीजें अलग-अलग हैं. फिर क्यों चाहत पांडे के डांस को महिला प्रत्याशी के उन मापदंडों पर तौला जा रहा है जिसकी जरूरत ही नहीं है.


आखिर क्या है इस वीडियो में?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो चाहत पांडे का वायरल हो रहा है उसमें वो शॉर्ट्स और टॉप पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. बॉलीवुड नंबर पर चाहत पांडे पूरी मस्ती में डांस कर रही है. हालांकि ये डांस वीडियो कब का है ये भी साफ नहीं है. लेकिन वीडियो के आते ही हर तरफ ये मुद्दा गर्माया हुआ है.


टीवी से है नाता
चाहत पांडे दमोह की रहने वाली हैं और टीवी एक्ट्रेस हैं. 'पवित्र बंधन' नाम के सीरियल में नजर आई थीं. कुछ सीरियल्स के बाद जून साल, 2023 में 'आप' की सदस्यता ली. इसके बाद मध्य प्रदेश के चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने उन पर भरोसा जताया और दमोह सीट से लड़ने के लिए मैदान में उतारा.