Science News in Hindi: हम हर साल सैकड़ों सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजते हैं. सैकड़ों टन वजनी ये सैटेलाइट उतने ही भारी रॉकेट्स पर लदकर अंतरिक्ष तक की यात्रा करते हैं. तो क्या हम सैटेलाइट्स की जगह रॉकेट्स पर कूड़ा-कचरा लादकर अंतरिक्ष में डंप नहीं कर सकते? कम से कम पृथ्‍वी को गंदगी और कचरे के अंबार से मुक्ति तो मिलेगी. नैतिक तौर पर ऐसा करना उचित है या नहीं, यह बहस का विषय हो सकता है. लेकिन क्या वैज्ञानिक नजरिए से ऐसा कर पाना संभव है? क्या हम धरती के कचरे को सूर्य की ओर फेंक नहीं सकते जिससे वह भस्म होकर हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाए?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरिक्ष में धरती का कचरा? बड़ा महंगा सौदा


अगर हम नैतिकता को ताक पर रखकर अपना कचरा अंतरिक्ष में फेंकने की ठान लें, तो भी ऐसा कर पाना बेहद खर्चीला होगा. 'पॉपुलर साइंस' से बातचीत में न्यूयॉर्क स्टेट यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर जॉन एल. क्रैसिडिस ने कहा, 'यह बिल्कुल भी किफायती नहीं है. ऐसा करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जोर और बहुत ज्यादा ईंधन की जरूरत पड़ेगी.'


धरती पर हम जहां-तहां कचरा फेंक देते हैं, अंतरिक्ष में ऐसा नहीं चल पाएगा. लेकिन अगर किसी तरह हम अंतरिक्ष में भेजने के लिए धरती का सारा कूड़ा एक जगह जमा कर लें, तो भी बड़ी चुनौती बरकरार रहेगी. हमें उस कूड़े को पृथ्‍वी के प्रभाव से दूर ले जाना होगा, सतह से कम से कम 22,000 मील दूर. इससे नजदीक, कचरे को ठिकाने लगाने पर उसके सैटैलाइट्स से टकराकर वापस धरती पर गिरने का खतरा है.


यह भी पढ़ें: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने शुरुआती ब्रह्मांड में 'लाल राक्षस' आकाशगंगाओं का पता लगाया, वैज्ञानिकों को चुनौती


चंद्रमा या सूर्य पर डंप करें कचरा तो?


क्या हम धरती के कचरे को चंद्रमा की ओर फेंक सकते हैं? क्रैसिडिस के मुताबिक, ऐसा करना भी सही नहीं होगा क्योंकि कचरा चांद से टकरा सकता है. चंद्रमा या मंगल पर भी, ऐसा करना उचित नहीं होगा क्योंकि हम वहां कॉलोनियां बसाने की सोच रहे हैं. 


अगर कचरे को सूर्य की ओर फेंका जाए तो, क्या वह जलकर भस्म नहीं हो जाएगा? क्रैसिडिस ने कहा, 'सबसे पहले तो आपको सारा कचरा एक जगह जमा करना पड़ेगा. फिर उसे एक रॉकेट पर रखकर सूर्य की ओर भेजना पड़ेगा.' किसी एक रॉकेट पर इतना बड़ा पेलोड रखकर लॉन्च करने की क्षमता हमारे पास नहीं है. प्रोफेसर ने कहा कि 'सूर्य की ओर कचरे को भेजने में कई ट्रिलियन डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं क्योंकि रॉकेट पर सीमित मात्रा में ही वजन ले जाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में पृथ्वी के चारों तरफ फैला कचरा, एक टुकड़ा भी किसी सैटेलाइट से टकराया तो आफत!


कल्पना की उड़ान


फिल्मों और टीवी सीरीज में ऐसा करते कई बार दिखाया गया है. 1999 की एनिमे Planetes में अंतरिक्ष का कचरा उठाने वाला एक यान 2075 में धरती की ओर बढ़ता है. वहीं Futurama के एक एपिसोड में, धरती को अपने ही कचरे की एक विशालकाय गेंद से खतरा पैदा हो जाता है.


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!