Hemant Soren Age Controversy: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र और उनके द्वारा घोषित की गई संपत्ति पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है. हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू के अचानक नदारद और फिर पुलिस के हाथों बरामद होने के विवाद थमने के बाद उम्र और संपत्ति को लेकर नया सवाल सामने आया है. इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज कुमार पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पब्लिक डोमेन में है हेमंत सोरेन की सारी जानकारियां, झामुमो का दावा


मनोज कुमार पांडे ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "देखिए सब कुछ बिल्कुल स्पष्ट है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जो भी पहलू है उनकी सारी जानकारियां पब्लिक डोमेन में है. हम लोग आज कुछ और कल कुछ और बोलने में यकीन नहीं करते हैं." सीएम सोरेन की उम्र पर बात करते हुए उन्होंने इसे पुराना मामला बताया उन्होंने कहा कि पिछली बार की किसी गलती के लिए अब आपत्ति दर्ज नहीं कराई जा सकती है.


झामुमो की अधूरी सफाई, पिछली बार की गलती बताकर पल्ला झाड़ा


मनोज कुमार पांडे ने आगे कहा, "हेमंत सोरेन का जन्म वर्ष 1975 है. इसके हिसाब से वह साल 2024 में 49 साल के हो चुके हैं. साधारण गणित की जानकारी के तहत भी कोई यह बात बता देगा. अगर पिछली बार इस मामले में कोई त्रुटि हुई है, तो उसको लेकर इस बार आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकती है. मैं नहीं जानता हूं कि पिछली बार कोई त्रुटि हुई थी या नहीं, लेकिन चीजें बिल्कुल स्पष्ट हैं क्योंकि हम लोग ना फर्जी चीजों को बढ़ावा देते हैं ना फर्जी दस्तावेज पेश करते हैं."


मनोज कुमार पांडे का विपक्षी भाजपा पर तीखा कटाक्ष और पलटवार 


मनोज कुमार पांडे ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, "हम वह लोग नहीं है जो हैं आठवीं पास होने के बावजूद राजनीति विज्ञान की डिग्री धारण करने की बात करें. हम वह लोग नहीं हैं जो विवाहित होते हुए भी अविवाहित के कॉलम में टिक लगा दें. ऐसा हम लोग नहीं करते हैं. इसलिए वह लोग अपने नेताओं से यह सब पूछें और उनको सीख दें." उन्होंने आगे कहा कि संपत्ति का वैल्यूएशन अप डाउन होता रहता है और सरकार संपत्ति का वैल्यूएशन करती है.


5 साल में ही 7 साल कैसे बढ़ गई हेमंत सोरेन की उम्र? जांच की मांग


संथाल परगना की अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित बरहेट विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में हेमंत सोरेन ने अपनी उम्र 49 साल बताई है. इसके पहले विधानसभा चुनाव 2019 में इसी सीट से चुनाव लड़ते समय दिए शपथ पत्र में अपनी उम्र 42 साल बताई थी. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर सवाल खड़ा करते हुए चुनाव आयोग से हेमंत सोरेन की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है.


हेमंत सोरेन की ओर से दिए संपत्ति के ब्यौरे को लेकर भी गंभीर सवाल


भाजपा ने हेमंत सोरेन की ओर से दिए गए संपत्ति के ब्यौरे को लेकर भी सवाल उठाए हैं. हेमंत सोरेन ने अपने संपत्ति का ब्योरा देते हुए कई ऐसी जमीनों को विवरण दिया है, जिसे उन्होंने 2019 के पहले ही खरीदा था, लेकिन उस चुनाव के दौरान नामांकन पत्र में उसका जिक्र नहीं किया था. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान दाखिल नामांकन पत्र में अपने नाम पर सिर्फ दो गैर कृषि भूखंडों की जानकारी दी थी. इस बार उन्होंने ऐसे 23 भू-खंडों का ब्योरा दिया है. इनमें से ज्यादातर भू-खंडों को उन्होंने 2006 से 2008 के बीच खरीदा गया बताया है.


आरोपों-सवालों से पहले हो चुकी है हेमंत सोरेन के नामांकन की स्क्रूटनी


इन्हीं दावों और दलीलों के साथ भाजपा ने हेमंत सोरेन पर उम्र और संपत्ति का गलत ब्योरा देने और भारतीय निर्वाचन आयोग से तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया है. हालांकि, बरहेट सीट पर दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को ही हो चुकी है. हेमंत सोरेन का पर्चा स्वीकार कर लिया गया है. बरहेट से भाजपा उम्मीदवार गमालिएल हेंब्रम ने भी इन एतराजों के साथ निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है. क्योंकि चुनाव आयोग, नेशनल वॉच और एडीआर में दर्ज आंकड़े के मुताबिक, 2019 में हेमंत सोरेन 42 साल के थे, जबकि 2024 में उनकी उम्र 49 वर्ष बताई जा रही है.


हेमंत सोरेन की उम्र और जमीन बढ़ी, लेकिन आमदनी घटी; कई सवाल


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नामांकन दाखिल करते हुए फर्जीवाड़ा किया है. उन्हें इस बात का जवाब देना पड़ेगा कि पांच साल में उनकी उम्र सात साल कैसे बढ़ गई? जमीन अचानक बढ़ गई और आमदनी बढ़ने के बजाय 10 लाख की जगह 4 लाख कैसे हो गया? उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी चुनाव आयोग से जानबूझकर छिपाया. यह गंभीर मामला है. हमारी पार्टी चुनाव आयोग से हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द करने की मांग कर रही है.


पिछले सप्ताह भी हेमंत सोरेन की उम्मीदवारी पर मंडराया था बड़ा खतरा


इससे पहले, हेमंत सोरेन के सामने पिछले सप्ताह लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात के सूरत जैसा वाकया दोहराने का खतरा मंडराने लगा था. प्रस्तावक मंडल मुर्मू के अचानक गायब होने और झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच सोरेन की उम्मीदवारी रद्द होने की नौबत आ गई थी. हालांकि, पुलिस की चुस्ती से भाजयुमो के दो कार्यकर्ताओं के साथ मंडल मुर्मू को पकड़कर डुमरी थाने लाया गया था. यह मामला भी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार तक पहुंचा था और उन्होंने झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को फटकार लगाई थी.


ये भी पढ़ें - Hemant Soren: हेमंत सोरेन पर मंडराया था 'सूरत जैसा' खतरा, पुलिस-प्रशासन, ECI और सियासत के लिए सनसनी बना मुर्मू कौन है?


हेमंत सोरेन के ही एक विधायक मंगल कालिंदी के खिलाफ ऐसा मामला


इससे पहले हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो के एक विधायक मंगल कालिंदी के शपथ पत्र पर भी उम्र की गड़बड़ी से जुड़े सवाल खड़े हुए थे. पूर्वी सिंहभूम जिले की अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कालिंदी पर जाली हलफनामा दायर करने का आरोप लगा था. साल 2019 में मंगल कालिंदी ने अपनी उम्र 42 साल बताई थी और वर्ष 2024 में अपने हलफनामे में उन्होंने अपनी उम्र 51 वर्ष बताई है. भाजपा के अंकित आनंद ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत में जांच और कार्रवाई की मांग की थी.


ये भी पढ़ें - Jharkhand Chunav 2024: 4 बार विधानसभा चुनाव, 3 बार राष्ट्रपति शासन... झारखंड में अब तक क्यों किसी को अकेले नहीं मिला बहुमत?


झारखंड में दो चरणों 13 और 20 नवंबर को मतदान, 23 को आएंगे नतीजे


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पार्टी झामुमो के टिकट पर बरहेट विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक बनाने के इरादे के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को 73,725 वोट मिले थे.झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. 


तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!