AAP-Congress Conflict: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से हटाने की मांग की. विपक्षी महागठबंधन 'इंडिया ब्लॉक' के दो प्रमुख घटक 'आप' और कांग्रेस के बीच बढ़ रहे विवाद को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने निशाना साधा है. निरुपम ने कहा, 'इंडिया ब्लॉक' में शामिल दलों के बीच कई मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन रही है. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, "इंडिया ब्लॉक इस समय बिखराव के दौर से गुजर रहा है, कई मुद्दे ऐसे हैं, जिसको लेकर उनके बीच सहमति नहीं बन रही है. वो चाहे ईवीएम हो या उद्योगपति गौतम अदाणी का मुद्दा. इन मुद्दों पर कांग्रेस की अपनी भूमिका है. वहीं, इंडिया गठबंधन के अन्य सदस्‍य कांग्रेस की भूमिका से सहमत नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एक मोर्चा बन गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन मुद्दों पर बिगड़ी बात?
उन्होंने आगे कहा, "ईवीएम के मुद्दे को लेकर उनके बीच आपस में विवाद है. इस कारण कांग्रेस पार्टी साइड लाइन होती नजर आ रही है. ऐसे में अगर अरविंद केजरीवाल इस प्रकार की डिमांड करते हैं कि 'इंडिया ब्लॉक' से कांग्रेस को हटा दिया जाए तो ये कोई छोटी बात नहीं है. केजरीवाल की इस मांग को लेकर गठबंधन दल की अन्य पार्टियां भी इसके पीछे हो सकती हैं. अरविंद केजरीवाल को आगे करके कांग्रेस को हटाने की बात हो रही है. इस पर शायद बाकी दलों को कामयाबी मिल जाए. कांग्रेस पार्टी को इस पर विचार करना चाहिए.


NDIA ब्लॉक में कौन-कौन सी पार्टी?
इंडिया ब्लॉक में समाजवादी पार्टी, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, डीएमके, शिवसेना यूबीटी जैसे कई दल शामिल हैं.आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह ब्लॉक के विभिन्न घटक दलों से इस संबंध में चर्चा करेगी.


अरविंद केजरीवाल के पास कौन सा सबूत?
शिवसेना नेता ने कहा, कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर की पार्टी होते हुए क्षेत्रीय दलों से ज्यादा मजबूत नहीं दिख रही है. अरविंद केजरीवाल के पास ऐसा कौन सा सबूत है, जिसके आधार पर वो साबित करने में जुट गए हैं कि कांग्रेस और भाजपा के बीच कुछ अंदरूनी रिश्ते हैं. केजरीवाल इस प्रकार से स्टंट करने के लिए पहचाने जाते हैं. इससे पहले संजय निरुपम ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक और अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया था.


इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को बदलने की मांग पहले ही उठ चुकी है
हाल ही में संपन्न हुए संसद के शीतकालीन सत्र में भी इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को बदलने की मांग उठी थी. तब ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक की कमान सौंपने की बात की गई थी. लेकिन, अब स्थिति और खराब हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने सीधे-सीधे कांग्रेस को ही ब्लॉक से बाहर करने की बात कही है. अब देखना यह है कि आखिर कैसे कांग्रेस इन मामलों में से खुद को कैसे निकालती है. इनपुट आईएएनएस से भी