नई दिल्ली: दिवाली (Diwali) का त्योहार बेहद करीब है. त्योहार या खुशी के किसी भी मौके की शुरुआत मीठे से की जाती है. दिवाली के खास मौके पर मां लक्ष्मी को दूध से बनी मिठाइयों का भोग लगाया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूध पेड़ा रेसिपी
इस साल दिवाली के सुअवसर पर अगर आप बाजार से मिठाई खरीदने के बजाय घर पर ही कुछ बनाना चाहते हैं तो झटपट बनाइए दूध के पेड़े. ये पेड़े खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं और इन्हें बनाना भी काफी आसान है. जानिए दूध पेड़ा की रेसिपी (Doodh Peda Recipe).


यह भी पढ़ें- इस रेसिपी से बनाएं कद्दू का हलवा, खाने में इतना स्वादिष्ट कि खुद को रोक नहीं पाएंगे आप


सामग्री
200 ग्राम कंडेंस मिल्क
½ चम्मच घी या बटर
¾ कप मिल्क पाउडर
केसर एक चुटकी
जायफल एक चुटकी
3-4 हरी इलायची
बादाम या पिस्ता कटे हुए


यह भी पढ़ें- Diwali Recipe: इस साल दिवाली पार्टी में बनाइए कॉकटेल आलू चाट, तारीफ करते रह जाएंगे सभी मेहमान


बनाने की विधि
1. एक कड़ाही में घी या बटर, कंडेंस मिल्क और मिल्क पाउडर डालकर 2-3 मिनट तक चलाएं.
2. अब इसमें हरी इलायची, केसर और जायफल पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
3. जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें.
4. पेड़े बनाते वक्त अपने हाथों में घी लगा लें. इनके ऊपर पिस्ता या बादाम लगाएं.
5. जब ये बिल्कुल ठंडे हो जाएं तो इन्हें एयरटाइट कंटेनर में भर कर रख दें.


त्योहार से जुड़ी अन्य रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO