नई दिल्ली: कई बार भूख तो बहुत तेज लगती है लेकिन कुछ खास बनाने का दिल नहीं करता है. ऐसी स्थिति में बाहर से खाना मंगवाने के बजाय आप चावल से कई तरह की डिशेज (Rice Recipe) बना सकते हैं. कई बार घर में अचानक मेहमानों के आ जाने पर भी पुलाव में एक्सपेरिमेंट कर एक नई डिश तैयार कर सकते हैं. आज जानिए टमाटर राइस बनाने की विधि (Tomato Rice Recipe). इसे टमाटर पुलाव (Tomato Pulao) भी कहा जा सकता है.


टमाटर राइस में मिलेगा गजब का स्वाद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप ऑफिस से थक कर आए हैं तो आमतौर पर खाने में ऐसा ही कुछ बनाते होंगे, जिसमें ज्यादा मेहनत और समय न लगे. टमाटर राइस (Tomato Rice) को मात्र 15-30 मिनट (30 Minute Recipe) में बनाया जा सकता है. इसे बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है और स्वाद बेहद गजब का होता है. इस रेसिपी से आज ही बनाइए टमाटर राइस (Tomato Rice Recipe).


यह भी पढ़ें- टमाटर-पुदीने की चटपटी Chutney के हो जाएंगे दीवाने, जानिए इसे बनाने की आसान रेसिपी


टमाटर राइस सामग्री


1 कप बासमती चावल
4 पके हुए टमाटर
2 बारीक कटे प्याज
बारीक कटी हरी मिर्च
1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच हल्दी पाउडर
2 चम्मच सांभर मसाला
1 चम्मच सरसों के दाने
चुटकीभर हींग
करी पत्ते
नमक स्वादानुसार


यह भी पढ़ें- Kitchen Hacks: अगर सब्जी में तेल कम लगे तो अपनाएं ये जबरदस्त Cooking Tips


टमाटर राइस रेसिपी


1. बासमती चावल को 20 मिनट तक भिगोकर रखें. फिर पानी निकालकर 2 कप गर्म पानी डालें और चावल पका लें. (अगर चावल पहले से पके हुए रखे हैं तो आपका समय बच जाएगा)
2. 4 टमाटर को पीसकर उनका रस निकाल लें.
3. कड़ाही में 2 चम्मच तेल गर्म करें. उसमें सरसों, हींग और करी पत्ते का तड़का लगा दें.
4. उसमें प्याज डालकर चलाएं. फिर हरी मिर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें.
5. फिर उसमें टमाटर का जूस, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, सांभर मसाला और नमक डालकर मिलाएं. इसे तब तक भूनें, जब तक कि मसाला तेल न छोड़ दे.
6. टमाटर की इस ग्रेवी में जरूरत के मुताबिक पके हुए चावल मिलाएं.
टमाटर राइस को धनिया पत्ती से गार्निश करें. पापड़, चटनी, रायते के साथ सर्व करें.


खान-पान की अन्य रेसिपी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें