नई दिल्ली: अमूमन सभी बच्चों को चॉकलेट (Chocolate) बेहद पसंद होती है. उनके नाश्ते की बात करें तो उन्हें तरह-तरह के सैंडविच (Sandwich) भी काफी पसंद होते हैं. तो क्यों न उनके लिए चॉकलेट सैंडविच (Chocolate Sandwich) ही बना दी जाए?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चॉकलेट सैंडविच रेसिपी
चॉकलेट सैंडविच का लाजवाब स्वाद सभी को पसंद आता है. आप इसे किसी भी समय बनाएं, बच्चे तो इसे खाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. इस सैंडविच को आमतौर पर सुबह और शाम के नाश्ते में बनाया जाता है.


यह भी पढ़ें- घर पर आसानी से बनाएं सेब का स्वादिष्ट हलवा, जानिए होटल से भी बेहतर रेसिपी


इसकी खास विशेषता यह है कि यह झट से तैयार हो जाती है. वैसे तो यह बाजार में सभी जगह मिलती है लेकिन आप चाहें तो इसे घर पर भी आसानी से बना सकती हैं. जानिए बेहद कम समय में तैयार होने वाली चॉकलेट सैंडविच की रेसिपी.


सामग्री
7-8 ब्रेड स्लाइस
1 चॉकलेट (टुकड़ों में)
2-3 टेबलस्पून दूध
2-3 टेबलस्पून ड्राई फ्रूट्स (वैकल्पिक)
2 टेबलस्पून बटर या घी


यह भी पढ़ें- घर पर इस रेसिपी से बनाएं लजीज केसरिया राजभोग, होटल का स्वाद भी पड़ जाएगा फीका


बनाने की विधि
1. चाकू की मदद से ब्रेड स्लाइस के किनारे काट लें.
2. अब एक ब्रेड स्लाइस के किनारों पर दूध लगा दें.
3. ब्रेड के बीच में चॉकलेट के टुकड़े और कुछ ड्राई फ्रूट्स की फिलिंग रखें.
4. दूसरी ब्रेड लें. इसके किनारों पर दूध लगाकर इसे चॉकलेट फिलिंग के ऊपर रखकर अच्छी तरह से दबा दें. इसे चारों ओर से कवर कर दें.
5. एक पैन मे घी या बटर गर्म करें.
6. उसके ऊपर चॉकलेट से भरी हुई ब्रेड सैंडविच रखें और उसे गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक लें.
बच्चों के फेवरिट चॉकलेट सैंडविच तैयार हैं. बीच से दो बराबर भागों में काट लें और गर्मागर्म सर्व करें.


खान-पान संबंधी अन्य रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें