नई दिल्ली: मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) बस दान-पुण्य का पर्व ही नहीं होता है. यह दिन खान-पान के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. इस दिन तिल-गुड़ की बर्फी/लड्डू के साथ खिचड़ी (Makar Sankranti Khichdi) खाने की भी पुरानी परंपरा है. इस दिन विशेष खिचड़ी (Makar Sankranti Khichdi Recipe) बनाई जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर लोग खिचड़ी और तिल का दान भी करते हैं और सबसे खास बात है कि इस दिन की शुरुआत तिल खाकर ही की जाती है. फिर इसके बाद खिचड़ी खाई जाती है.


मकर संक्रांति पर जरूर बनाएं खिचड़ी


खिचड़ी के बिना मकर संक्रांति का त्‍योहार अधूरा माना जाता है. आप भी अपने त्योहार को खास बनाने के लिए इस तरह से स्वादिष्ट खिचड़ी (Makar Sankranti Special Khichdi) बनाइए. यह खिचड़ी इतनी इतनी स्‍वादिष्‍ट बनेगी कि घर में सभी उंगलियां चाटते रह जाएंगे. जानिए उड़द दाल की स्वादिष्ट खिचड़ी बनाने का तरीका (Khichdi Recipe).


यह भी पढ़ें- शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है छुहारे का हलवा, खाने के बाद हर कोई करेगा आपकी तारीफ


आवश्यक सामग्री


चावल - 200 ग्राम
उड़द की छिलके वाली दाल - 150 ग्राम
घी - 2 बड़े चम्मच
नमक - स्वादानुसार
हरा धनिया - 1 बड़ा चम्मच
हींग - 1 चुटकी
जीरा - 1 छोटा चम्मच
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
अदरक - 1 इंच टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
हल्दी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
हरी मटर के दाने - 1 छोटा कटोरी


VIDEO



यह भी पढ़ें- Pongal पर इस तरह बनाएं बादाम खीर, बढ़ जाएगी पर्व की मिठास


खिचड़ी बनाने की विधि


1. उड़द दाल की खिचड़ी (Makar Sankranti Special Khichdi) बनाने के लिए सबसे पहले थोड़ा पानी डाल कर चावल को भिगोएं और उन्हें अच्‍छी तरह धो लें. 
2. फिर इसे कुकर में घी डालकर गर्म कीजिए.
3. अब इसमें हींग और जीरा डालिए. 
4. जब जीरा अच्छी तरह से भुन जाए तो उसमें हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर और मटर के दाने डाल कर 2 मिनट तक भूनिए.
5. फिर इस मसाले में चावल को डालिए और 2-3 मिनट तक चमचे से चला कर खिचड़ी को भूनिए.
6. जब यह अच्छी तरह से भुन जाए तो इसमें दाल और चावल की मात्रा का चार गुना पानी डाल दीजिए.
7. इसके बाद कुकर बंद कीजिए. एक सीटी आने के बाद 5 मिनट तक धीमी गैस पर खिचड़ी को पकने दीजिए.
8. अब गैस को बंद कर दीजिए. कुकर का प्रेशर खत्‍म होने के बाद कुकर का ढक्कन खोलिए.
मकर संक्रांति की विशेष खिचड़ी तैयार है. इस पर ऊपर से हरा धनिया डालिए और अचार, पापड़ या चटनी के साथ परोसिए.


खान-पान से जुड़े लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें