Mysore Pak Recipe: मैसूर पाक (Mysore Pakबहुत ही स्वादिष्ट मिठाई है. वैसे तो ये मिठाई खासतौर से दक्षिण भारत (South India) में बनाई जाती है, लेकिन अब इसका स्वाद नॉर्थ इंडियन्स की जुबान पर भी चढ़ चुका है. मैसूर पाक खाने में बड़ी स्वादिष्ट लगती है. मिठाई की खास बात ये है कि ये खाने में जितनी टेस्टी है, बनाने में उतनी ही आसान है. आमतौर पर सारी मिठाइयां खोया (मावा) से बनाई जाती हैं, वहीं मैसूर पाक मावा के बिना ही बन जाती है. चौकाने वाली बात तो ये है कि इसको घी के बिना भी बनाया जा सकता है. अगर घी की कमी हो तो मैसूर पाक को घी के बजाय तेल (Oil) में भी बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं मैसूर पाक बनाने की विधि.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरूरी सामान



मैसूर पाक बनाने की विधि


मैसूर पाक बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई को गर्म कर बेसन को हल्का ब्राउन होने तक सेक लें. अब एक बर्तन में चाशनी के लिए पानी गर्म करें. पानी गर्म होने पर उसमें बेसन से दोगुनी शक्कर और थोड़ा सा दूध मिला दें. चाशनी बनने तक इस घोल को उबलने दें. जब चाशनी बन जाए तो उसमें इलायची पाउडर डाल दें. अब सिका हुआ बेसन मिलाना शुरू कर दें. थोड़ा-थोड़ा कर बेसन चाशनी में डालते जाएं. दूसरे बर्तन में बेसन की बराबर मात्रा में घी लेकर गर्म करें. जब बेसन और चाशनी मिक्स हो जाएं तो उसमें गर्म घी मिला दें. अब मिठाई को जमाने की बारी है. इसके लिए एक बर्तन में अच्छी तरह घी लगाकर उसमें मिठाई का मिक्सचर डालकर फैला दें. ऊपर से ड्राईफ्रूट्स (Dryfruits) डालें. अब इसे फ्रीज में जमने के लिए रख दें. आधे घंटे बाद छोटे पीस काटकर डब्बे में भर लें, कई दिनों तक खराब नहीं होगी. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर